झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट को जारी कर दिया हैं। इस लिस्ट के जारी होने के साथ ही सीटों और प्रत्याशियों के नामों पर बरकरार सस्पेंस अब खत्म हो गये हैं। बीजेपी ने अपने पहले लिस्ट में कुल 66 उम्मीदवारों के नामों की घोषण की हैं।
रांची विधानसभा सीट से सीपी सिंह, कांके से जीतू चरण राम, हटिया से नवीन जायसवाल, खिजरी से राम कुमार पाहन, सरायकेला से चंपाई सोरेन और पोटका से अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा समेत अन्य के नाम शामिल हैं। यह फैसला भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में की गयी। दरअसल 15 अक्टूबर को जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में हुई थी। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्र चुनाव समिति के अन्य सदस्य शामिल हुये थे। वहीं, समिति में शामिल सदस्यों ने विधानसभा चुनाव को लेकर 66 प्रतियाशियों के नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की हैं। बता दें कि एनडीए फोल्डर में बीजेपी के हिस्से 68 सीटें आयी हैं। बाकी बचे हुये दो सीटों पर अभी घोषणा बाकी है। जारी पहली लिस्ट में देखे कौन कहां से अपना किस्मत आजमा रहा हैं…..