रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने मंगलवार को रांची – गोरखपुर – रांची एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया। वर्चुअल माध्यम से मंत्री ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन विधिवत रुप से की।
रांची रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह, डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा, एडीआरएम हेमराज मीणा समेत अन्य उपस्थित थे। वहीं, अब इसके नियमित परिचालन की सूचना जल्द जारी कर दी जायेगी |
विधिवत उद्घाटन होने के बाद रांची – गोरखपुर – रांची एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18629/18630) का परिचालन शुरु हो गया हैं। वहीं, दक्षिण पूर्व रेलवे के इस फैसले से पर्व त्योहार के मद्देनजर यात्रियों को अब झारखंड से उत्तर प्रदेश आने-जाने में सहूलियत होगी।
बता दें कि रांची – गोरखपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18629) प्रत्येक शुक्रवार को शाम 5.10 बजे रांची रेलवे स्टेशन से खुलेगी। जो अगले दिन यानी शनिवार को सुबह 11.30 बजे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा, धनबाद, चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, पटना साहेब, पटना, पाटलिपुत्र, दिघवारा, छपरा, सीवान और भटनी होते हुये देवरिया सदर स्टेशन पहुंचेगा।
वहीं, गोरखपुर – रांची एक्सप्रेस ( ट्रेन संख्या 18630) प्रत्येक शनिवार को शाम 3.30 बजे गोरखपुर रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी। जो अगले दिन यानी रविवार की सुबह 9.25 बजे रांची रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, दो वातानुकूलित टू टियर, सात वातानुकूलित थ्री टीयर, छह द्वितीय श्रेणी स्लीपर और चार सामान्य श्रेणी के कोच को शामिल किया गया हैं।