राजधानी रांची में ईडी का ताबड़तोड़ छापामारी जारी हैं। दुर्गा पूजा समाप्ति के ठीक एक दिन के बाद से ही सोमवार को ईडी विभिन्न इलाकों में कार्रवाई कर रही हैं। जानकारी के अनुसार आज सुबह तड़के 3 बजे से ही रातू रोड़ के इंद्रपुरी में लक्ष्मी कुंज के रहने वाले विजय अग्रवाल समेत अन्य लोगों के यहां एक साथ ईडी की टीम ने दबिश दी हैं। वहीं, झारखंड में मंत्री मिथलेश ठाकुर के पीएस हरेंद्र सिंह, मंत्री के भाई विनय ठाकुर, आईएएस अधिकारी मनीष रंजन समेत विभागीय इंजीनियर से जुड़े दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी किया जा रहा हैं। इस दौरान छापेमारी वाले जगह पर किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं दी जा रही हैं। साथ ही आसपास के जगहों पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया हैं। जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जल जीवन मिशन में हुये अनियमितता से जुड़ा हुआ है। जिसको लेकर ईडी की टीम यह छापेमारी कर रही हैं।
दरअसल, पिछले दिनों जमीन घोटाला, मनी लॉन्ड्रिंग, ईडी के नाम पर वसूली, टेंडर मैनेज और अवैध खनन समते अन्य मामलों पर ईडी छापेमारी कर चुकी हैं। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुये ईडी ने सुबह-सुबह राजधानी रांची के रातु रोड़, हरमू, मोरहाबादी के हरिहर सिंह रोड़ में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनीष रंजन के करीबी रिशतेदार समेत छह ठिकानों में छापेमारी चल रही हैं।