झारखंड कैबिनेट ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में बैठक किया। जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की। इस दौरान कैबिनेट ने 81 प्रस्तावों पर मुहर लगी हैं। जिसमें जल दर में संशोधन को स्वीकृति, रांची सदर अस्पताल में सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन खरीदने, झारखंड राज्य वित्त आयोग (अध्यक्ष एवं सदस्य की नियुक्ति, सेवाशर्त एवं प्रक्रिया) नियमावली, 2022 में संशोधन, पंचम झारखंड विधान सभा का सप्तदश (मानसून) सत्र के सत्रावसान पर मंत्रिपरिषद् की घटनोत्तर स्वीकृति, केशव महतो कमलेश को झारखंड राज्य समन्वय समिति का सदस्य नामित करने, सरकारी स्कूलों में स्कूल डायरी वितरण, 2051 लघु आंगनबाड़ी केंद्र को सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र में तब्दील करने, विधवा और वृद्धा पेंशन की उम्र सीमा 80 कर एक हजार पेंशन, गढ़वा में मल्टीपरपज कल्चर सेंटर बनाने, नक्सली हिंसा में मारे गये पुलिस कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा पर नौकरी, संत जेवियर स्कूल डोरंडा को 1.50 एकड़ भूमि 30 साल के लीज पर देने, रांची रिम्स के पुराने भवनों के जीर्णोधार और नये भवन बनाने, आंगनबाड़ी सहायिका सेविकाओं की नियुक्ति में अनुकंपा को प्राथमिकता देने, केंद्र सरकार के वक्फ बोर्ड संशोधन के मसले पर राज्य सरकार लिखेगा केंद्र सरकार को पत्र, मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा के परदेसी छात्रवृत्ति में कोटा को बढ़ाने, प्रदेश के हर जिलों में पलाश मार्ट खोलने और देवघर, कोल्हान के मुसाबनी, गिरिडीह में तिसरा, हजारीबाग, दुमका के नारायणपुर में नये डिग्री कॉलेज खोलने समेत अन्य फैसले शामिल हैं।