गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड़ के तत्वावधान में रविवार को गुरुद्वारा साहिब में प्री एजीएम की बैठक बुलाई गयी। जिसकी अध्यक्षता गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड के प्रधान सरदार गुरमीत सिंह ने की। जिसमें गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पिस्का मोड़ और सिख सेवक जत्था से जुड़े प्रतिनिधिनों ने शिरकत किया। दरअसल बैठक में आगामी प्रकाश पर्व को लेकर सदस्यों ने इसके रुप रेखा पर मंथन किया।
गुरु सिंह सभा के महासचिव गगनदीप सिंह सेठी ने कहा कि प्रकाश पर्व को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया हैं। जहां सदस्यों ने अपने विचारों को रखा हैं। वहीं, बैठक में सिख समुदाय के विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों से नगर कीर्तन, रागी जत्था शेड्यूल और प्रभात फेरी की तिथियों समेत अन्य विषयों पर मंथन किया गया हैं। इस पर अंतिम निर्णय वार्षिक आम सभा के बैठक में लिया जायेगा।
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने कहा कि श्री गुरु नानक देव महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 13, 14 और 15 नवंबर को विशेष दीवान सजाये जायेगे। जिसके तहत रातु रोड़ स्थित गुरुद्वारा मैदान में 13 दिसंबर को विशेष दीवान सजेगा। इस दौरान इसी मैदान से भव्य नगर कीर्तन निकाली जायेगी। यह रातु रोड़ होते हुये पीपी कंपाउंड स्थित गुरुनानक स्कूल परिसर पहुंचेगा। जिसके बाद इसके विसर्जित होने की घोषणा कर दी जायेगी।
उन्होंन कहा कि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड़ 15 नवंबर को गुरु नानक स्कूल पीपी कंपाउंड परिसर में मुख्य दीवान सजायेगा। जहां सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई जसकरण सिंह (पटियाला वाले) और गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी की ओर से सजाये जाने वाले दीवानों में भाई जगतार सिंह (जम्मू वाले) विशेष रूप से शिरकत करने पहुंचेगे। जो साध संगत को शबद कीर्तन कर निहाल करेंगे।
बैठक में सरदार गुरमीत सिंह, गगनदीप सिंह सेठी, द्वारका दास मुंजाल, अर्जुन देव मिढ़ा, ध्यान सिंह, त्रिलोचन सिंह, सुरेश मिढ़ा, सुरजीत सिंह, हरीश मिढ़ा, रणप्रीत सिंह, हरजीत सिंह, मनीष मिढ़ा, रमेश पपनेजा, परमजीत सिंह, सतपाल सिंह, गुरविंदर सिंह मखीजा, सरबजीत सिंह, गुरदीप सिंह, पावीदीप सिंह, चरणजीत सिंह, परमजीत सिंह, प्रीतम सिंह समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।