ट्रांसपोर्टरों को रांची में परमानेंट ठिकाना मिल गया हैं। इसके बनने से बहुत ही जल्द आसपास के क्षेत्रों का विकास होगा। शहरी विस्तार में भी ट्रांसपोर्ट नगर एक अहम कड़ी होगी। ये बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को ट्रांसपोर्ट नगर के पहले फेज के उद्घाटन समारोह में कहीं।
उन्होने कहा कि नये व्यवस्था के तहत भारी मालवाहक गाड़ियां ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचेगा। जिसके बाद यहां से छोटी गाड़ियों में सामान लादकर शहर में ले जाया जायेगा। व्यवसाय को केंद्र में रखते हुये ट्रांसपोर्ट नगर को बनाया गया हैं। जिसके वजह से सरकार को राजस्व की प्राप्ती होगी। साथ ही साथ सैकड़ो लोगों के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से रोजगार का सृजन भी हो सकेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दूसरे फेज की नींव भी रखी। जिसके बाद अब दूसरे फेज के लिए भी जल्द काम शुरु हो जायेगा। रांची के सुकुरहुट्टू में बने ट्रांसपोर्ट नगर के पहले फेज के उद्घाटन के बाद स्पष्ट हैं शहर में लोगों को जाम से निजाद मिलेगा। दरअसल ट्रांसपोर्ट नगर बनने से अब बड़े-बड़े मालवाहक वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगे। जिससे लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी।
हाइलाइट्स..
ट्रांसपोर्ट नगर में 3400 और 6100 वर्ग मीटर का दो वेयरहाउस की सुविधा
दो धर्मकांटा की क्षमता 120 टन
वाहनों के रखरखाव और मरम्मत के लिए सर्विस स्टेशन की सुविधा
424 संख्या में भारी मालवाहक गाड़ियों के पार्किंग की सुविधा
ट्रांसपोर्ट नगर के दूसरे फेज के निर्माण में 57.82 करोड़ रुपये खर्च होंगे
दूसरा फेज के तहत 9.12 एकड़ में 8 माह के अंदर तैयार करने का लक्ष्य
नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने कहा कि रिंग रोड़ पर ट्रासपोर्ट नगर बनाने की विभन्न योजनाए हैं। इसके बनने से दूसरे बड़े शहरों तक पहुंच बढ़ेगी। ट्रासपोर्ट नगर में बड़े शहरों की तरह सुविधाए दी गयी हैं। इसका निर्माण करने में 113.24 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं। यह ट्रांसपोर्ट नगर 40.68 एकड़ में फैला हुआ हैं। जहां लगभग 424 संख्या में भारी मालवाहक गाड़ियों के पार्किंग की सुविधा हैं। समारोह में मंत्री हफीजुल हसन, राज्य सभा सांसद महुआ माजी समेत अन्य उपस्थित थे।