जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के मद्देनजर राज्यपाल संतोष गंगवार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जेएसएससी को पत्र लिखा हैं। इस पत्र में राज्यपाल ने लिखा है कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा की जांच करें। दरअसल सीजीएल परीक्षा 21 और 22 सितंबर को 823 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। जिस पर अभ्यर्थियों ने सवाल उठाया हैं। इस बाबत छात्रों का एक प्रतिनिधमंडल राज्यपाल से मुलाकात कर साक्ष्य साझा किया। इन्हीं साक्ष्यों और अन्य सबूतों (पेन ड्राइव व सीडी) समेत अन्य कागज को संग्लन कर राज्यापाल ने पत्र लिखा और जांच की बात कहीं हैं।
छात्रों का कहना है कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी हुई हैं। इन्हीं मुद्दों को लेकर दिनभर गुरुवार को छात्रों ने साक्ष्य के साथ कभी जेएसएससी कार्यालय के बाहर, तो कभी चौक चौराहों पर जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर सवाल उठाते रहे।
उनका कहना था कि हमारे पास जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में हुये गड़बड़ी के सबूत है, जिसको जेएसएससी अध्यक्ष से मिलकर हम देना चाहते हैं। जिसके बाद छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात भी की थी।
इन सब के बीच जेएसएससी ने परीक्षा की उत्तर कुंजी (Answer key) को जारी कर दिया हैं। जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर इससे प्रकाशित किया गया हैं। वही, जेएसएससी की ओर से जारी उत्तर कुंजी पर 30 सितंबर तक आपत्ति मांगी गयी है।
इधर उत्तर कुंजी जारी होने पर छात्रों की नाराजगी एक बार फिर बढ़ गयी है। छात्र नेता मनोज यादव ने बताया कि छात्रों ने आयोग से आग्रह किया था कि उत्तर कुंजी जांच पूरी होने तक जारी नहीं करें। लेकिन देर शाम ही जेएसएससी ने अपने वेबसाइट पर जारी कर दिया हैं। जिसके वजह से छात्र नाराज हैं। आगे की रणनीति बनाकर आंदोलन तेज किया जायेगा।
कैसे करें उत्तर कुंजी डाउनलोड..
# सबसे पहले Jssc.inc.in के वेबसाइट को खोले।
# जिसके बाद जेएसएससी सीजीएल उत्तर कुंजी के लिंक पर क्लिक करें।
# इसको क्लिक करते ही उत्तर कुंजी आ जायेगी।
# जिसके बाद कुंजी को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड किया जा सकेगा।