गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहादत दिवस को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। इसको लेकर बुधवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड में बैठक हुई। जिसमें शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कथावाचक भाई दिलबाग सिंह शामिल हुये। इस दौरान गुरु पर्व की तैयारियों को लेकर उन्होंने अपने विचारों को साझा किया।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में सिख पंथ के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वीं शहादत दिवस अगले वर्ष नवंबर 2025 तक श्रद्धाभाव से मनाया जायेगा। जिसको लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से विभिन्न स्तर पर तैयारियां की गयी हैं। पूरे देश में सिख संगत की ओर से सहज पाठ साहिब नवंबर 2024 से अगले वर्ष नवंबर 2025 तक पढ़े जायेगे। यानी यह पाठ पूरे एक साल तक पढ़ा जायेगा। जिनका सामूहिक समापन नवंबर 2025 में गुरु पर्व के दिन ही होगा।
उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब की शहादत स्थल दिल्ली स्थित गुरुद्वारा शीशगंज साहिब समेत सभी गुरुद्वारों में विशेष आयोजन होगें। समाज के लोगों से उन्होंने आग्रह करते हुये कहा कि बच्चों को गुरु घर से जोड़ें। उन्होंने कहा कि प्रोत्साहन स्वरूप पुस्तकों का वितरण की भी तैयारी हैं। जिसमें उन्होंने बच्चों से पुस्तक के पन्नों पर वाहेगुरु लिखने की गुजारीश की। इसके साथ बैठक में गुरु तेग बहादुर साहिब की जीवनी पर लिखी पुस्तक का वितरण भी किया गया।
गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा ने सजायी विशेष दीवान..
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कथावाचक भाई दिलबाग सिंह के रांची आगमन की खुशी में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी में विशेष दीवान सजायी गयी। दीवान में कथा वाचन करते हुये उन्होंने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की शहादत के बारे में साध संगत को विस्तार से बताया। इस दौरान उन्होंने समूह साथ संगत से इस पावन अवसर पर सहज पाठ और साहिब पाठ पढ़ने की बात कहीं।
वहींं, उन्होंने बच्चों से आह्वान करते हुये कहा कि उपलब्ध करायी गयी पुस्तक में श्रद्धा भाव से सभी पन्नों पर वाहेगुरु लिखकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें। जिसके पश्चात अनंद साहिब के पाठ, अरदास, हुक्मनामा एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ दीवान समाप्ति की घोषणा कर दी गयी। इस अवसर पर सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल और सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने भाई दिलबाग सिंह व भाई अर्जुन सिंह वालिया टाटानगर वाले को गुरु घर का सरोपा ओढ़ाकर सम्मानित किया।
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कथावाचक भाई दिलबाग सिंह जालंधर से टाटानगर पहुंचे थे। जहां से वे सड़क मार्ग होते हुये कल रात रांची पहुंचे। आज सुबह उन्होंने बैठक में हिस्सा लिया हैं। उनके आने के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा ने विशेष दीवान सजायी। जिसमें हाजिरी भरने के बाद हवाई मार्ग से दिल्ली लौट गये।
बैठक में इनकी रही मौजूदगी..
बैठक में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड के महासचिव गगनदीप सिंह सेठी, गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल, सचिन अर्जुन देव मिढ़ा, मनीष मिढ़ा, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पिस्का मोड़ के सरदार राजू वीर, त्रिलोचन सिंह अकाली, गुरदीप सिंह, परमजीत सिंह टिंकू, परमजीत सिंह चाना, सुरजीत सिंह सलूजा, हरप्रीत सिंह रिंकू, परमजीत सिंह छाबड़ा, हरजीत सिंह अरोड़ा, कवलजीत सिंह, हरजीत सिंह स्विंकी, केसर सिंह राजपाल, राजेंद्र सिंह बंटी, गुरविंदर सिंह मखीजा के अलावा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा (कडरू), गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा (स्टेशन रोड) और गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा (हटिया) के कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।