आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट को लेकर तय तारीख अब बेहद नजदीक आ गयी है। अगर आपने अबतक पुराना आधार कार्ड अपडेट नहीं किया है, तो यह आपके लिए महत्वपूर्ण है। वैसे आधार कार्ड धारक जिनके पास 10 साल या इससे अधिक पुराना आधार है तो, इससे जल्द ही अपडेट कराना होगा। इस बाबत सरकार ने 14 सितंबर 2024 की तारीख तय की हैं। ऐसे में आधार अपडेट कराने के लिए आपके पास सिर्फ चार दिन ही शेष बचे हुये हैं।
आधार कार्ड अपडेट करने के लिए यूआईडीएआई भी लोगों से लगातार अपील कर रही है। कुछ दिन पहले ही एक्स पर पोस्ट करते हुए यूआईडीएआई ने आम लोगों से अपील की है कि अपडेट करने की अंतिम तारीख 14 सितंबर है। उससे पहले अपने आधार को अपडेट करवा लें। वही, 14 सितंबर के बाद फ्री आधार अपडेट सेवा बंद होने वाली हैं।
ज्ञात हो कि जिनका आधार दस साल पहले जारी किया गया था और इसके बाद अपडेट नहीं हुआ। वैसे लोगों को आधार अपडेट के लिए दो डॉक्यूमेंट की दरकार होगी। पहला पहचान पत्र और दूसरा एड्रेस प्रूफ। वहीं, यूआईडीएआई 14 सितंबर के बाद से अपडेट करने पर 50 रुपये शुल्क लेगी।
कैसे करे घर बैठे मोबाइल से अपडेट..
# मोबाइल या लैपटॉप से यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाये।
# अपडेट आधार के विकल्प पर क्लिक करें।
# अब आधार नंबर डालकर ओटीपी के जरिए लॉगिन करें।
# इसके बाद डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करें और वेरिफाई करें।
# अब नीचे ड्रॉप लिस्ट से पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन की हुई कॉपी को अपलोड करें।
# सबमिट पर क्लिक करें।
# आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा और फॉर्म सबमिट हो जायेगा।
# रिक्वेस्ट नंबर से आप अपडेट का स्टेटस भी चेक कर सकेंगे।
# इस पूरी प्रक्रिया से गुजरने के दौरान कुछ दिनों बाद आपका आधार अपडेट हो जायेगा।