जेएसएससी आगामी शारीरिक दक्षता परीक्षण को लेकर दोबारा नये सिरे से अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा हैं। वहीं, उत्पाद सिपाही बहाली के दौरान दौड़ में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की मृत्यु के वजहों पर अबतक स्थित स्पष्ट नहीं हो सकी हैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर अभ्यर्थियों की मौत के कारण बहाली प्रक्रिया पर रोक लगा दी गयी थी। जिस पर अब नये सिरे नियमों को शामिल कर बहाली की प्रक्रिया शुरू किया जा रहा हैं। यह जानकारी गुरुवार को झारखंड पुलिस के एडीजी हेडक्वार्टर आरके मल्लिक ने दी।
एडीजी आरके मल्लिक ने पत्रकारों को बताया कि बहाली की प्रक्रिया में कई तरह के बदलाव किये गये हैं। उत्पाद सिपाही की बहाली दस सितंबर से शुरू होगी। वही, पलामू जिले में बहाली के लिए दौड़ ना होकर इसे दूसरे जिलों में शिफ्ट किया जा रहा हैं। इस बाबत छह जिलों में बहाली के लिए कैंप लगाये गये हैं। वहां पर सबसे पहले अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य जांच की जायेगी। जिसको लेकर ऑक्सीजन और बीपी नापने की मशीन लगायी जा रही है। जिन अभ्यर्थी को दौड़ से पहले तबीयत थोड़ी भी खराब लगे तो, इस स्थिती में पहले वे जांच कराये। सब कुछ ठीक होने पर ही दौड़ में हिस्सा लेने का फैसला करें।
उन्होंने कहा कि बहाली की प्रक्रिया अब छह सेंटरों पर आयोजित होगे। जिन अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 3 सितंबर को होनी थी अब वह 10 व 11 सितंबर को बहाली की प्रक्रिया में भाग लेंगे। वही, जो परीक्षा 4 सितंबर को होनी थी अब वह 12 व 13 सितंबर तक होगी।
गाइडलाइन हुआ जारी….
# यदि अभ्यर्थियों को सांस फूलने की समस्या है, तो वे पहले अपने चिकित्सक से परामर्श लें।
# हृदय गति तेज अथवा दौड़ते समय कठिनाई का अनुभव होने पर चिकित्सकीय सलाह लें।
# सभी परीक्षण केंद्रों पर क्सीमीटर और रक्तचाप मापने की मशीनें उपलब्ध है, ताकि दौड़ के पहले किसी भी चिकित्सा समस्या की जांच करवाया जा सकें।
छह केन्द्रों पर होनी है परीक्षा….
# रांची (स्मार्ट सीटी क्षेत्र, रांची)
# रांची (झारखंड जगुआर, रांची)
# गिरिडीह (पुलिस केन्द्र, गिरिडीह)
# हजारीबाग (जेएपीटीसी, पदमा)
# जमशेदपुर (सीटीसी, मुसाबनी)
# साहेबगंज (झासपु-9)