चाईबासा जेल में बंद कुख्यात अमन साहू गैंग एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। दरअसल राजधानी रांची के एक बिल्डर से एक करोड़ रुपए रंगदारी मांगा गया हैं। नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी हैं। लेवी कुख्यात अमन साहू गैंग के नाम पर मयंक सिंह ने मांगी हैं। पीड़ित कांग्रेस नेता सह बिल्डर ईश्वर आनंद हैं। जो सेल सिटी के रहने वाले है।
इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित ने सोमवार को पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी हैं। साथ ही उन्होंने पुंदाग ओपी से सुरक्षा देने की मांग की है। वहीं, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुये जांच शुरू कर दी।
दरअसल कांग्रेस नेता सह बिल्डर ईश्वर आनंद को दो सितंबर के दिन व्हाट्सएप कॉल आया था। जिसमें कॉल करने वाले ने अमन साहू गैंग के मयंक सिंह के तौर पर अपना पहचान बताया। जिसके बाद उसने कहा कि आपने काफी पैसा कमा लिया हैं। अब नाटक नहीं चाहिए.. सात दिन का टाइम है, गैंग को देने के लिए रुपए तैयार रखिए। रुपए तैयार करने के बाद कॉल करना है आप को। रंगदारी नहीं देने पर सीधे ऊपर भेज देंगे।
वहीं, मयंक सिंह ने व्हाट्सएप पर समाचार पत्र के कटिंग भेजी हैं। जिसमें अमन साहू गैंग से जुड़ी खबरें हैं। संदेश में लिखा है कि अपार्टमेंट के बिजनेस में आपने बहुत पैसा कमा लिया हैं। अब अमन साहू गैंग के लिए एक करोड़ रुपए रंगदारी दो, नहीं तो सीधे ऊपर भेज देंगे।