लोबिन हेंब्रम ने कहा कि मूलवासी आदिवासियों के हितों की रक्षा को लेकर हमें फैसला करना था। जिसके वजह से भाजपा में शामिल हुआ हूं। जब अदिवासी हितो की बात ही नहीं तो, कैसा और किसके लिए राजनीति.. क्या इस परिकल्पना को लेकर झारखंड बना गया था। बांग्लादेशी यहां के आदिवासी बेटियों के साथ जबरन शादी कर रहे हैं। जिसपर कोई कुछ बोलने को तैयार ही नहीं हैं। आखिर हम किस की राजनीति कर रहे हैं। यह बातें लोबिन हेम्ब्रम ने शनिवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में कहीं।
दरअसल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने लोबिन हेम्ब्रम को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान बीजेपी प्रदेश कार्यालय में अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अगुवाई में लोबिन हेम्ब्रम का भव्य स्वागत किया गया।
लोबिन हेंब्रम ने कहा कि संथाल क्षेत्र में लगातार अदिवासियों की संख्या कम होती जा रही हैं। जिस झारखंड की कल्पना गुरुजी के सोच में थी , वर्तमान में वह कोसो दूर हैं। इस बात पर गंभीरता से आत्ममंथन करने की जरुरत हैं। खुद ब खुद जवाब मिला जायेगा। आखिर हमने इस फैसले को क्यों चुना।
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के विचारों से काफी प्रभावित हुये हैं। गुरुजी के समय और अब के तीर-धनुष में बहुत अधिक बदलाव हो गये हैं। तब में जो दम था, आज वो नहीं बचा हैं। अब पार्टी दिशाहीन हो चुकी है। पूरे संथाल इलाके में बंगलादेशी घुसपैठी घूस रहे हैं। आदिवासियों के जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा हैं। लेकिन सरकार को उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि गुरुजी का साथ मिलने के दौरान हमने बचपन से लेकर जवानी तक पार्टी को सिंचने का काम किया। लेकिन अब वहां सीनियर लीडर के अनुभवों की कोई जरुरत नहीं है। इस दौरान समारोह में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, चंपाई सोरेन, सीता सोरेन समेत अन्य बीजेपी के वरिष्ट नेता उपस्थित थे।