मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें 44 प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की गयी हैं। कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने बताया झारखंड सरकार शहीद होने वाले अग्निवीरों के आश्रितों को आर्थिक मदद करेगी। जिसमें सरकारी नौकरी भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि 139 आवासीय विद्यालय ( संचालित कल्याण विभाग ) में छात्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी को मंजूरी प्रदान की गयी हैं। वही, स्वीकृति 44 प्रस्तावों में राज्य सरकार के कर्मियों को महंगाई भत्ता देने का भी फैसला किया गया हैं। जिसमें महंगाई भत्ता दर को 230 से बढ़कर 239 प्रतिशत कर दिया गया हैं।
साथ ही प्रति माह 200 यूनिट तक बिजली को यूज करने पर उपभोक्तों के बिल को माफ करने के फैसले पर भी मुहर लगी हैं। जिसमें 39,44,389 उपभोक्ताओं के बिजली बिल माफ करने के प्रस्ताव शामिल हैं।
कैबिनेट के अहम फैसले….
अग्निवीर शहीदों के परिजन को 10 लाख का अनुग्रह राशि और अनुकंपा पर सरकारी नौकरी की स्वीकृति
चाईबासा सदर अचल में तीन नए हल्के का सृजन
देवघर एम्स में अतिरिक्त पावर स्टेशन और संचालन लाइन बनाने को मिली स्वीकृति
पीएम पोषण सखी योजना में 10 के बजय 12 महीने का मानदेय पर स्वीकृति
झारखंड अग्निशमन सेवा विधायक 2024 पारित
50 करोड़ के लोन की अनुशंसा पर स्वीकृति
नेतरहाट और झारखंड के चार विशेष विद्यालयों को आगे जारी रखने का फैसला पर स्वीकृति
वाटर फिल्टर प्लांट के लिए नियमावली पर स्वीकृति
गृह विभाग के अंतर्गत फिंगरप्रिंट्स डिपार्टमेंट में पदों की स्वीकृति
राज्य सरकार के कर्मियों को महंगाई भत्ता देने पर स्वीकृति
गृहरक्षकों को दैनिक पुलिसकर्मी की तरह भत्ता देने की स्वीकृति
राज्य निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी के नाम पर स्वीकृति
झारखंड निजी विश्वविद्यालय विधेयक की घटनोत्तर स्वीकृति
जामताड़ा में महिला कॉलेज निर्माण के लिए 58 करोड़ 70 लाख की स्वीकृति
झारखंड वक्फ नियमावली 2024 को स्वीकृति
कोडरमा में नर्सिंग कॉलेज के लिए 42 पदसृजित को लेकर स्वीकृति .
झारखंड उत्पाद नियमावली संशोधन की स्वीकृति
झारखंड राज्य आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के अवधि विस्तार, एक वर्ष बढ़ाने पर स्वीकृति
आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की फिर से बहाली, धनबाद, गिरिडीह, दुमका समेत अन्य जिलो में मिला स्वीकृति
घरेलू उपभोक्ताओं के 200 यूनिट फ्री बिजली बिल का लाभ लेने वाले बकाया राशि को माफ करने की स्वीकृति