रेलवे बोर्ड के नये चेयरमैन सह सीईओ सतीश कुमार होगें। इनके नाम पर मुहर लग चुकी हैं। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट नियुक्ति समिति (एसीसी) ने सतीश कुमार के नाम को अनुमोदित कर दिया हैं। जिसके बाद अब साफ हो गया हैं कि रेलवे बोर्ड का अगला चेयरमैन सह सीईओ सतीश कुमार होगें।
वहीं, बोर्ड की मौजूदा अध्यक्ष सह सीईओ जया प्रभा वर्मा सिन्हा का कार्यकाल एक साल का था। पिछले साल जया सिन्हा ने रेलवे बोर्ड की पहली महिला सीईओ बनकर रिकॉर्ड बनायी थी। जहां जया वर्मा सिन्हा 31 अगस्त को रिटायर हो रही हैं, तो वही सतीश कुमार की नियुक्ति एक सितंबर से प्रभावी हो जायेगी।
दरअसल ऐसा पहली बार हैं, जब दलित समुदाय के व्यक्ति को इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया गया हैं। नवनियुक्त चेयरमैन सह सीईओ सतीश कुमार की पत्नी पेशे से डॉक्टर हैं। वही, रेलवे के 119 साल के इतिहास में पहली बार रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सह सीईओ की जिम्मेवारी किसी दलित को सौंपी हैं। जो रेलवे बोर्ड आर्गेनाइजेशन को लीड करेगा। दरअसल सतीश कुमार को मौजूदा बोर्ड मेंबर (ट्रैक्शन एंड रोलिंग स्टॉक) से सीईओ के पद पर प्रमोट किया गया हैं। वह अपना कार्यभार एक साल के लिए संभाले। यानी 1 सितंबर से आगले एक साल तक वे इस पद पर बने रहेंगे।
जाने रेलवे सर्विस ऑफ मैकेनिकल इंजीनियर्स से चेयरमैन सह सीईओ तक के सफर को…..
सतीश कुमार इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मैकेनिकल इंजीनियर्स (आईआरएसएमई) 1986 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने मार्च 1988 में रेलवे ज्वाइन किया था। सतीश कुमार अपने 34 साल के करियर में भारतीय रेलवे में महत्वपूर्ण पदों पर योगदान दिया हैं। उत्तर मध्य रेलवे (प्रयागराज) के महाप्रबंधक के रूप में उन्होंने 8 नवंबर 2022 को कार्यभार संभाला था।
वही,उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक से पहले वे जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक सह मुख्य सतर्कता अधिकारी को तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। हाल ही में उन्हें एमटीआरएस के रूप में नियुक्त किया गया था। ज्ञात हो कि रेलवे में ट्रैक्शनऔर रोलिंग स्टॉक के एमटीआरएस प्रमुख पद हैं। यह महत्वपूर्ण पहलुओं की देखरेख करती हैं।