झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता और पार्टी से जुड़े सभी पदों से बुधवार को जल संसाधन सह तकनीकी शिक्षा मंत्री चंपई सोरेन ने त्यागपत्र दे दिया हैं। इस बाबत चंपई सोरेन ने अपना त्यागपत्र झारखंड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष शिबू सोरेन के नाम लिखा हैं। उन्होंने पार्टी के वर्तमान काल शैली और नीतियों की वजह अपने इस्तीफा देने की बात कही है।
उन्होंने त्यागपत्र में लिखा है कि आपके मार्गदर्शन में जिस पार्टी का सपना हम जैसे कार्यकर्ताओं ने देखा था। जिसके लिए हम लोगों ने जंगलों पहाड़ों एवं गांव की खाक छानी थी, आज पार्टी अपनी उसे दिशा से भटक चुकी हैं।
झामुमो मेरे लिए एक परिवार जैसा रहा एवं मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे इसे छोड़ना पड़ेगा। लेकिन पिछले कुछ दिनों से घटनाक्रम की वजह से, मुझे बहुत ही पीड़ा के साथ यह कठिन निर्णय लेना पड़ रहा हैं।
आपके वर्तमान स्वास्थ्य की वजह से आप सक्रिय राजनीति से दूर हैं। तथा आपके अलावा पार्टी में ऐसा कोई फोरम नहीं है, जहां हम अपनी मन की पीड़ा को बता सके। इस वजह से मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता एवं सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं। आपके मार्गदर्शन में झारखंड आंदोलन के दौरान तथा उसके बाद भी मुझे जीवन में बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ हैं। आप सदैव मेरे लिए मार्गदर्शन बने रहेंगे। आपसे अनुरोध है कि मेरा इस्तीफा स्वीकार करने की कृपा करें।