पुलिस ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मांडर स्थित टांगरबसली शाखा के पास छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। जिसका खुलासा बुधवार को एसएसपी चंदन सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। इस मामले में पांच अपराधियों की गिरफ्तारी हुई हैं। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से तीन मोटर साईकिल, 12,800 रुपये नगद, बैंक पासबुक, हेलमेट समेत अन्य सामान को बरामद किया हैं।
एसएसपी चंदन सिन्हा ने कहा कि पांचो अपराधी ओडिशा का रहने वाला हैं। जिसमें अउला आलोक राव, करण प्रधान, काली कबाड़ी,अउला धर्म राव और अउला तारो का नाम शामिल हैं। बीते 20 अगस्त को मांडर थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया टांगरबसली ब्रांच के पास छिनतई की घटना हुई थी। मामला दर्ज किये जाने के बाद मांडर थाना की टीम इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। जहां 27 अगस्त को सूचना मिली कि टांगरबसली बैंक के आसपास संदिग्ध व्यक्ति तीन मोटर साईकिलों से घूम रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने इन पांचों अपराधियों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने कहा कि गैंग पिछले सात महीनों से ग्रमीण क्षेत्रों में छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे थे। पहले अपराधी बैंकों के पास रेकी करते थे, जहां पैसा निकालने वालों लोगों को टारगेट किया जाता था। फिर कुछ दूर पीछा कर पैसा छीनकर भाग जाते थे। यह गैंग रातू, मांडर, चान्हो, नगड़ी, बेड़ो, बुंडू, खलारी, डोरंडा, नामकुम समेत अन्य क्षेत्रों में सक्रिय थे। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी शहर में किराये के मकान लेकर ठहरते थे। यहीं से अपराधी योजनाएं बनायी जाती थी। योजना बनने के बाद अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जाता था।