जमीन माफियाओं को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर खदेड़ा। ग्रामीण जमीन बचाने को लेकर जमीन माफिया से उलझे पड़े। विरोध होता देखते जमीन माफियाओं को वहां से भागना पड़ा। दरअसल यह मामला पंडरा ओपी क्षेत्र से जुड़ा हुआ हैं। रांची शहर के आईटीआई रोड़ स्थित बजरा जतरा मैदान पर कब्जा को लेकर जमीन माफिया पहुंचे थे। और ये अपनी सुरक्षा कवच यानी महिला गैंग को भी लेकर साथ आये थे। इस दौरान जमीन मापी करने काम शुरु करने की तैयारी की जा रही थी। इस बात की भनक ग्रामीणों लगी।
जिसके बाद सभी ग्रामीण संगठित होकर हरवे-हथियार के साथ उक्त जमीन पर पहुंचे। इस क्रम में ग्रामीणों ने जमीन माफिया व उनके साथ पहुंचे लोगों का विरोध किया। इसकी बीच ग्रामीणों और जमीन माफिया के बीच तू तू..मैं मैं.. होने लगी। इस दौरान हवा फायरिंग के बीच मामला और उलझ गया । जिसके वजह से गुस्साये ग्रामीणों ने जमीन माफियाओ को दौड़ा दौड़ा कर पिटने लगे।
इस दौरान स्थिती गड़बड़ देख भू-माफिया हड़बड़ा में अपनी गाड़ी वही छोड़ कर भाग खड़े हुये। जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा उन गाड़ियों पर जा निकला। जहां ग्रामिणों ने पूरी गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी।
ग्रामीणों ने कहा कि जमीन माफिया व दलाल आदिवासियों का जतरा स्थल कब्जा करना चाहते हैं। इस जमीन को हड़पने के लिए विगत कई दिनों से प्रयास किये जा रहे हैं। लेकिन विरोध की वजह से वे अबतक अपने मनसूबो में कामयाब नहीं हो सके हैं। वहीं इस घटना को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने वीडियों जारी किया हैं। जिसमें भगदड़ और ग्रमीणों की ओर से इन्हें दौड़ा कर भगाया जा रहा हैं। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने लिखित शिकायत की हैं। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।