ईपीएफओ खाताधारकों के लिए अच्छी खबर हैं। केंद्र सरकार ने ईपीएफओ खाताधारकों के खातों में 8.25 प्रतिशत की वार्षिक दर से ब्याज जमा करनी शुरू कर दी हैं। देशभर के ईपीएफओ खाताधारक लंबे समय से इस अपडेट का इंतजार कर रहे थे। हालांकि केंद्र सरकार द्वारा अब तक सभी पीएफ खाताधारकों के खाते में ब्याज की राशि पूरी तरह से ट्रांसफर नहीं की हैं। लेकिन राहत की खबर यह है कि पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी हैं।
अब ईपीएफओ खाताधारकों को इस बाबत लंबा इंतजार नहीं करना होगा। वहीं, तकरीब 7 करोड़ खाताधारकों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। हालांकि, ब्याज राशि जमा करने के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी हैं।
लेकिन पेंशन प्रबंधक के अनुसार ईपीएफओ ने पहले ही 8.25 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर से निपटान शुरू कर दिया हैं। वही, कुछ दिन पहले सोशल मीडिया एक्स पर ब्याज को लेकर सवाल पूछा गया था। इसमें ईपीएफओ की तरफ से जानकारी दी गयी कि जमा करने की प्रकिया जारी है। सभी के खाते में पैसा जल्द से जल्द पहुंच जायेगा। कुछ लोगों के अकाउंट में ब्याज आने भी लगा हैं। ईपीएफओ की ओर से बताया गया है कि सभी के अकाउंट में जल्द पैसे पहुंच जाएंगे। पैसे भेजने का प्रॉसेस शुरू हो गया हैं।
दरअसल ब्याज दर की गणना ईपीएफओ लोन और इक्विटी निवेश से प्राप्त आय के आधार पर किया जाता हैं। इस वर्ष फरवरी में केंद्रीय न्यासी बोर्ड के सिफारिश के बाद मई में वित्त मंत्रालय ने 8.25 प्रतिशत ब्याज दर को मंजूरी दी थी। जिसके आधार पर उन सभी सक्रिय ईपीएफ सदस्यों को क्रेडिट किया जायेगा।
ऐसे चेक करें ईपीएफ बैलेंस…..
अपने फोन पर मैसेज खोलें। जिसके बाद ईपीएफओएचओ टाइप करें। जहां अपना यूएएन (UAN) नंबर डालें। वहीं, अपनी पसंद की भाषा के पहले तीन अक्षर लिखें। जैसे अंग्रेजी के लिए ENG टाइप करें।
# मैसेज को 7738299899 पर भेजें ।
#आपको अपने UAN के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज भेजना होगा। अगर एसएमएस किसी दूसरे नंबर से भेजा जाता है, तो EPFO आपका PF बैलेंस नहीं बतायेगा।
#मिस्ड कॉल के जरिए EPF कैसे चेक करें।
#अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें।
# मिस्ड कॉल करने के बाद, आपको अपने PF विवरण के साथ एक एसएमएस प्राप्त होगा।
#आप मोबाइल ऐप पर भी EPF बैलेंस चेक कर सकते हैं।