पटना जंक्शन से शनिवार की रात 50 लाख रुपये से भरा एक सूटकेस को जब्त किया गया था। जिसकी तार झारखंड से जुड़ी हुई हैं। दरअसल यह पैसा झारखंड के कुख्यात पांडेय गिरोह का बताया जा रहा हैं। वहीं, आरपीएफ की जांच में इस बात का खुलासा हुआ हैं कि जब्त किया गया 50 लाख रामगढ़ के रहने वाले कोयला कारोबारी पवन ठाकुर का हैं। जिसके बाद पटना आरपीएफ के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता को दी।
वहीं, डीजीपी के आदेश के बाद इस मामले की तफ्तीश के लिए झारखंड एटीएस की टीम पटना पहुंच चुकी हैं। इस मामले में एटीएस के अधिकार झारखंड और बिहार में छानबीन कर रहे हैं। इसके साथ ही डीजीपी अनुराग गुप्ता के आदेश पर झारखंड एटीएस की टीम रामगढ़ और आसपास के इलाकों में पवन ठाकुर की भी तलाश कर रही हैं।
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया हैं। उन्होंने बताया कि पटना रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने 50 लाख रुपये के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था। पूछताछ में उसने बरामद पैसा झारखंड के रामगढ़ जिला के पवन ठाकुर का बताया हैं। पवन ठाकुर कोयला काम करता हैं। डीजीपी के अनुसार पवन ठाकुर सीधे तौर पर पांडेय गिरोह से जुड़ा हुआ हैं। इस मामले पर झारखंड और बिहार पुलिस साथ मिलकर काम कर रही हैं।
जाने क्या हैं 50 लाख का माजरा……
आरपीएफ की टीम ने शनिवार देर रात पटना जंक्शन प्लेटफार्म नंबर एक पर एक व्यक्ति को लाल सूटकेस के साथ पकड़ा। वह वंदे भारत ट्रेन से पटना स्टेशन पहुंचा था। जिसका नाम बजरंग ठाकुर हैं। पटना पुलिस की पूछताछ में बजरंग ने बताया कि बरामद रुपए से भरा बैंग रामगढ़ के पवन ठाकुर का हैं।
पटना में पैसे किसी को देना था, उसे नहीं मालूम। स्टेशन से बाहर निकालने के बाद पवन ठाकुर या फिर उसके किसी आदमी का फोन आता, तभी पता चलता कि सूटकेस से भरा बैग किसको डिलवरी करना हैं।
जानकारी के अनुसार आरपीएफ की टीम को वंदे भारत ट्रेन में मोबाइल चोरी होने की सूचना मिली थी। इसी सिलसिले में वंदे भारत ट्रेन के आने को लेकर आरपीएफ की टीम शनिवार की देर रात पटना जंक्शन प्लेटफार्म नंबर एक इंतजार कर रही थी। प्लेटफार्म पर जैसे ही ट्रेन पहुंची, ठीक वैसे ही जांच के क्रम में आरपीएफ की नजर लाल सूटकेस लेकर चल रहे बजरंग ठाकुर पर पड़ी। आरपीएफ को देख बजरंग घबरा गया। जिससे आरपीएफ का शक और भी गहरा हो गया। और मोबाइल चोरी को लेकर पूछताछ व चेकिंग करने पर सूटकेस से 50 लाख मिला। जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।