झारखंड हाईकोर्ट में सोमवार को देवघर के तत्कालीन डीसी (आईएएस अधिकारी) मंजूनाथ भजंत्री की याचिका पर जस्टिस संजय द्विवेदी की कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने देवघर के तत्कालीन डीसी मंजूनाथ को भजंत्री बड़ी राहत दी हैं। दरअसल हाईकोर्ट में सांसद निशिकांत दुबे के उस प्राथमिकी को रद्द कर दिया है, जो निशिकांत दुबे ने मंजूनाथ भजंत्री के खिलाफ दर्ज करवाया था।
बता दें कि पूरा मामला फ्लाइट टेकऑफ करने वाले विवाद से जुड़ा हुआ हैं। जिसको लेकर सांसद ने वर्ष 2022 में देवघर के तत्कालीन डीसी मंजूनाथ भजंत्री के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कराया था। निशिकांत दुबे ने मंजूनाथ भजंत्री के खिलाफ दिल्ली में एफआईआर दर्ज कराई थी। जो काफी सुर्खियों में रहा। इसी मामले को लेकर आईएएस अधिकारी मंजूनाथ भजंत्री हाईकोर्ट पहुंचे थे। जहां हाईकोर्ट में आज के सुनवाई के दौरान आईएएस अधिकारी मंजूनाथ भजंत्री को राहत मिली हैं।