दो दिवसीय सावन मेला के अंतिम दिन लोगों की भीड़ उमड़ी। मेले में रविवार को महिलाओं और लड़कियों ने जम कर खरीदारी की। इस दौरान स्टॉलधारकों के चेहरे खिल उठे। दरअसल बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति ने दो दिवसीय सावन मेला रातू रोड स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी के गुरुनानक भवन हॉल में लगाया था। जहां महिलाओं ने अपने जरुरत के सामानों की खरीदारी की। चूंकि मेला का अंतिम दिन था, इस वजह से स्टॉलधारकों ने भी सामानों की खरीदारी पर छूट दे रखी थी।
जिसके वजह से लोगों ने अपने जरुरत अनुसार खरीदारी करने में उत्साह दिखाया। वहीं, लजीज व्यंजनों के स्टॉल विशेषकर साउथ इंडियन फूड और पावभाजी काउंटर मेला धूमने आये लोगों की पहली पसंद बनीं।
मेले में राखी, प्लास्टिक समान, महिलाओं के परिधान, बेडशीट, दोहर, कॉस्मेटिक, कुर्ती, कोर्ड सेट, बच्चों के परिधान, क्रॉकरी, पापड़, आचार, खाद्य पदार्थ के स्टॉलों पर अधिक भीड़ देखी गयी। वहीं, कॉस्मेटिक, फ्लावर पॉट, साड़ी, पूजा के सामान, राखी, भगवान की पोशाक के स्टॉल पर भी लोगों का रिस्पांस अच्छा रहा।
संस्था की अध्यक्ष रवि नागपाल ने कहा कि दो दिवसीय मेला का सफल आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य महिलाओं को एक ही छत के नीचे जरूरी घरेलू उत्पाद उपलब्ध कराना था। इसके साथ ही समाज की ओर से स्टॉलधारकों को सशक्त बनाने की पहल की गयी हैं । उन्होंने गुरु नानक भवन कमेटी के कमलेश मिढ़ा के प्रति आभार जताते हुये कहा कि मेले के लिए स्थल उपलब्ध में उनका अहम सहयोग रहा। जिसके वजह से यह सावन मेला आयोजित की जा सकी हैं। वहीं, गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा और बहावलपुरी पंजाबी समाज के सहयोग के लिए भी उन्होंने धन्यवाद किया।
मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि दो दिवसीय सावन मेले में समाज की तकरीबन एक हजार महिलाएं शामिल हुई। मेले के माध्यम से लोगों ने ऑफर का भी लाभ उठाया हैं। रिस्पांस को देखते हुये अब इस मेले को और भी वृहद स्तर पर करने पर मंथन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि न्यू मेंबरशिप के लिए समिति की ओर से एक विशेष काउंटर लगाया गया था। जहां महिलाओं ने बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति की सदस्यता को ग्रहण किया हैं।
मेले के सफल आयोजन में कमलेश मिढ़ा, रवि नागपाल, बिमला किंगर, गीता कटारिया, नीता मिढ़ा, शीतल मुंजाल, ऋचा मिढ़ा, ज्योति मिढ़ा, ज्योति अरोड़ा, पिंकी सिन्हा, कंचन सुखीजा, निशा तलेजा, नीतू मनुजा और पूजा गेरा ने सक्रिय रुप से भागीदारिता निभाई।
बच्चों के लिए आयोजित हुई प्रतियोगिता
बच्चों के लिए सावन प्रिंसेस प्रतियोगिता आयोजित की गयी । जिसमें माही मुंजाल, तानसी तलेजा, बाणी धमीजा ने सावन प्रिंसेस का खिताब जीता। इन तीनों विजेताओं को संस्था ने पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया गया। वहीं, टिकटों पर लक्की ड्रॉ कराया गया। जिसमें विजेताओं को पुरस्कार प्रदान की गयी।