झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सादगी के साथ अपना जन्मदिन माना रहे हैं। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब 49 बरस के हो गये हैं। वहीं, हेमंत सोरेन को 49वां जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेताओं ने उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एकाउंट ‘एक्स’ से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आंग्रेजी ने बधाई संदेश आया हैं। जिसमें लिखा है कि Best Wishes to Jharkhand CM Shri Hemant Soren ji on his birthday. Praying for his long life And Wonderful health.
मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की हैं।
जिसके बाद अपने जन्मदिन पर उन्होंने अपने सोशल एकाउंट ‘एक्स’ से बेहद भावुक करने वाला पोस्ट साझा किया। दरअसल हेमंत सोरेन ने होटवार जेल में रहने के दौरान अपने भावनाओं को इस पोस्ट में लिख डाला हैं। इसके साथ ही हेमंत सोरेन ने जेल से रिहाई को दौरान लगाये जाने वाले हाथों में लगे उस निशान को भी साझा किया हैं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ‘एक्स’ से एक पोस्ट में लिखते हैं कि….. ”आज अपने जन्मदिन के मौके पर बीते एक साल की स्मृति मेरे मन में अंकित है – वह है यह कैदी का निशान – जो जेल से रिहा होते वक्त मुझे लगाया गया. यह निशान केवल मेरा नहीं, बल्कि हमारे लोकतंत्र की वर्तमान चुनौतियों का प्रतीक है.”
जब एक चुने हुए मुख्यमंत्री को बिना किसी सबूत, बिना कोई शिकायत, बिना कोई अपराध जेल में 150 दिनों तक डाल सकते हैं तो फिर ये आम आदिवासियों/दलितों/शोषितों के साथ क्या करेंगे – यह मुझे कहने की आवश्यकता नहीं है। इसलिए, आज के दिन मैं और ज़्यादा कृतसंकल्पित हूँ हर शोषित, वंचित, दलित, पिछड़ा, आदिवासी, मूलवासी के पक्ष में लड़ने के अपने संकल्प को और मजबूत करता हूं। मैं हर उस व्यक्ति/समुदाय के लिए आवाज उठाऊंगा जिसे दबाया गया है, जिसे न्याय से वंचित रखा गया है, जिसे उसके रंग, समुदाय, ख़ान पान, पहनावे के आधार पर सताया जा रहा है।
हमें एकजुट होकर एक ऐसे समाज का निर्माण करना होगा जहां कानून सभी के लिए समान हो, जहां सत्ता का दुरुपयोग न हो। हां, यह रास्ता आसान नहीं होगा। हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन मुझे विश्वास है कि हम मिलकर इन चुनौतियों को पार कर सकते हैं। क्योंकि हमारे देश की एकता, विविधता में ही हमारी शक्ति है। पुनः आप सब के स्नेह एवं आज के दिन दी जा रही दुआ, आशीर्वाद एवं अपनापन के लिए धन्यवाद।