श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) ने बुधवार को कृष्णा नगर कॉलोनी, रातु रोड़ से निकलने वाले बाल कांवड़ यात्रा को लेकर बैठक किया। इसकी अध्यक्षता गुलशन मिढ़ा ने की। दरअसल चार अगस्त को कृष्णा नगर कॉलोनी से बाल कांवड़ यात्रा निकलनी हैं। इस बाबत रूट को लेकर आज बैठक की गयी। जिसमें यात्रा को लेकर रुट तय कर लिया गया हैं।
मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने कहा कि तय हुए रूट के अनुसार बाल कांवड़ की यात्रा सुबह 7 बजे निकलेगी। यह यात्रा रामबिलास पेट्रोल पंप (रातु रोड़ ) के सामने हरि ओम मंदिर से शुरु होगी। जो भक्ति चौक, जीतू काठपाल, राधेश्याम तलेजा, नरेश पपनेजा, मुकेश बजाज, द्वारका दास मुंजाल चौक, शहीद भगत सिंह चौक, गुरुद्वारा साहिब, श्री राधा कृष्ण मंदिर, झंडा चौक, डॉ अजय छाबड़ा क्लीनिक के मोड़ से होते हुये मेट्रो गली चौक पहुंचेगा। जिसके बाद वहां से पहाड़ी मंदिर के नीचे स्थित महाकाल मंदिर के लिए यात्रा प्रस्थान करेगा। जहां पहुंचकर बाल कांवड़ जलाभिषेक करेगे। जिसके बाद इस यात्रा को समाप्त कर दिया जायेगा।
बाल कांवड़ यात्रा के आयोजक राजू काठपाल ने कहा कि बाल कांवड़ के लिए पटना से गंगा जल मंगाये जा रहे। इसी जल से भगवान शिव को बाल कांवड़ जलाभिषेक करेगे। यह गंगा जल सूरजभान सिंह और सुमित सिंह द्वारा पटना से मंगाकर उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाल कांवड़ के लिए गेरुआ पोशाक, कलश, कांवड़, थैला की व्यवस्था कर ली गयी हैं जलाभिषेक के बाद सभी बाल कांवड़ को नाश्ते का पैकेट और इसके साथ उपहार स्वरूप खिलौना देने की व्यवस्था भी की गयी हैं।