गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी रातू रोड़ में 3 अगस्त को विशेष कीर्तन समागम किया जा रहा हैं। मीडिया प्रभारी
नरेश पपनेजा ने पत्रकारों को बताया कि गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा की ओर से शनिवार को विशेष कीर्तन समागम आयोजित किया गया हैं। कीर्तन समागम की शुरुआत संध्या बेला में किया जायेगा। इस दौरान स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल की ओर से शबद गायन की शुरुआत होगी। जिसके बाद हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह द्वारा शबद कीर्तन किया जायेगा। वहीं, रात्रि 9:30 बजे से सिख पंथ की प्रसिद्ध बीबी रागी जत्था, बीबी सिमरण कौर लुधियाना वाली शबद गायन से साध संगत को निहाल करेंगी। जिसके बाद अनंद साहिब के पाठ, अरदास और हुक्मनामा के साथ समागम के समापन की घोषणा कर दी जायेगी।
गुरु नानक सत्संग सभा सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने बताया कि समाप्ति के उपरांत सत्संग सभा की ओर से साध संगत के लिए गुरु का अटूट लंगर चलाया जायेगा। कीर्तन समागम की तैयारी कर ली गयी हैं। वहीं, आयोजन को सफल बनाने के लिए कमेटी गठन कर सदस्यों को जिम्मेवारी भी सौंपी गयी हैं। उन्होंने सिख धर्मावलंबियों से आग्रह करते हुये कहा कि समय पर दीवान में हाजरी भर कर गुरु ग्रंथ साहिब का आशीर्वाद प्राप्त करें। और अधिक से अधिक संख्या में कीर्तन समागम में पहुंचे।