रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आरजीटीए) ने रविवार को दिगंबर जैन भवन में मालवाहक वाहनों के यातायात व्यवस्था में नये फरमान को लेकर बैठक की। इसकी अध्यक्षता आरजीटीए के अध्यक्ष ऋषिदेव यादव ने किया। इस बैठक में रांची शहर की यातायात व्यवस्था पर मंथन किया गया।
कार्यक्रम में विधायक सीपी सिंह, नवीन जयसवाल और भाजपा नगर जिला अध्यक्ष वरुण साहू समेत अन्य उपस्थित थे। इस दौरान आरजीटीए के सदस्यों ने अतिथियों को परिवहन व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया।
आरजीटीए के प्रवक्ता सुनील सिंह चौहान ने बताया कि अतिथियों ने हमारी समस्या को सुना और समझा हैं। इसके साथ ही सभी ने रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के साथ देने की बात कहीं हैं। विधायक सीपी सिंह ने व्यवसाय उजड़ेगा तो चुप नहीं बैठने की बात कहीं हैं। इसके साथ ही हटिया विधायक नवीन जयसवाल ने रोज कमा कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले लघुभार वाहन मालिकों, चालक व मजदूरों के व्यवसाय के रोजी रोटी की समस्या को प्रभावित करने वाले निर्णय का विरोध करने की बात कहीं हैं।
आरजीट अध्यक्ष ऋषिदेव यादव ने कहा कि वर्तमान में सरकारी फरमान की वजह से परिवहन व्यवसायियों को अपने परिवार का भरण पोषण की चिंता सता रही हैं। स्थानीय प्रशासन ने लघुभार वाहन मालिक व चालकों के समक्ष बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है। शहर के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश देर रात अथवा सुबह ही होता हैं। दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाली वस्तुएं लघुभार वाहनों से आपूर्ति की जाती हैं। इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन ने लघुभार वाहन के व्यवसाय के स्वरूप को जाने हुये भी वाहनों के परिचालन की समय सीमा तय कर दी हैं। जो कहीं से भी उचित नहीं हैं।
सचिव धीरज ग्रोवर ने कहा कि प्रशासन ने यह कभी सोचा ही नहीं कि वाहन के साथ-साथ माल को लादना और उतारना भी होता हैं। जिसके लिए मजदूर चाहिए। जिस स्थान पर माल लादा या उतारा जाता है, उस समय गोदाम, दुकान मालिक व मुंशी का रहना जरुरी होता हैं। बहुत जगहों पर तो वाहनों के साथ बिक्री किये हुये माल की राशि भी वाहन चालक के पास होती हैं। इस प्रकार अनेक विषय है, जो व्यपारियों के हित में नहीं हैं। इन सब को देखते हुये व्यवस्था में बदवाल की जरुरत हैं।
बैठक में इनकी रही भागीदारिता
आरजीटीए के बैठक में अध्यक्ष ऋषिदेव यादव, सचिव धीरज ग्रोवर, पवन शर्मा, संजय जैन, सुनील सिंह चौहान, ललित ओझा, दीपक सिंह, प्रभाकर सिंह, रवींद्र दुबे, रत्नेश सिंह, मदन लाल पारिक, विनय सिंह, उदय सिंह, जितेन्द्र सिंह, महेन्द्र कुशवाहा, साहित्य पवन, राजकिशोर सिंह, अनिल माथुर, धर्मेन्द्र सिंह, गोबिंद ओझा, विकास मंडल, धर्मा सिंह, अजीत कुमार प्रसाद, झारखंड कंज्यूमर एसोसिएशन से संजय अखौरी और बालू ट्रक ऑनर एसोसिएशन के दिलीप साहू समेत अन्य उपस्थित थे।