ईडी ने जमीन कारोबारी कमलेश कुमार सिंह को शुक्रवार को देर रात गिरफ्तार कर लिया। जमीन घोटाला के मद्देनजर मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में ईडी ने कमलेश से पूछताछ की। दिनभर चली पूछताछ के लगभग 9 घंटे बाद ईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया हैं। वहीं, ईडी के छठे समन पर पूछताछ में शामिल होने कमलेश ईडी कार्यालय पहुंचा था। गिरफ्तारी के बाद ईडी शनिवार को पीएमएलए की विशेष अदालत में अब उसे पेश करेगी। जिसके बाद ईडी कोर्ट से कमलेश को रिमांड पर लेने का आग्रह करेगा।
बता दें कि कमलेश के ठिकानों पर सबसे पहले ईडी ने 21 जून को छापेमारी की थी। यह छापेमारी कांके रोड के चांदनी चौक के समीप एस्टर ग्रीन अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 603 सी में की गयी थी। जो कमलेश का था। इस दौरान ईडी ने उसके फ्लैट से एक करोड़ नगद और 100 कारतूस को बरामद किया था।
जिसके बाद उसके खिलाफ कांके थाना में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराया गया था। छापामारी के बाद से ही कमलेश फरार चल रहा था। दरअसल जमीन घोटाला प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार हुये जमीन माफिया शेखर कुशवाहा से पूछताछ में कमलेश का नाम सामने आया था। जिसके बाद से ईडी ने छह बार समन देकर उसे पूछताछ के लिए बुलाया था।
कांके थाना भी कमलेश को रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ…..
ईडी के साथ-साथ अब कमलेश से कांके थाना की पुलिस भी दर्ज केस में पूछताछ करेगी। दरअसल थाना में उस पर सीएनटी एक्ट की आदिवासी जमीन को फर्जी कागजात के आधार पर जेनरल बनाकर और बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन को कब्जा कर उसकी खरीद-बिक्री करने का मामला भी दर्ज हैं।
इसके साथ ही ईडी ने कमलेश के खिलाफ एक नया ईसीआइआर दर्ज किया हैं। उसपर 10 दिसंबर 2022 में कांके थाना में फर्जीवाड़ा व धोखाधड़ी मामले में कांड संख्या 120/2022 दर्ज था। इस केस को ईडी ने ही टेकओवर किया हैं। इसके अलावा 21 जून 2024 की छापेमारी में बरामद 100 कारतूस मामले में कांके थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया हैं। वहीं, ईडी ने इस मामले को अपनी ईसीआइआर में जोड़ा हैं। ईडी इन दोनों समेत अन्य मामले में कमलेश को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही हैं।