पिछले 18 दिनों से राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में सहायक पुलिसकर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना जारी हैं। इस धरना का समर्थन करने को लेकर शनिवार को राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव समेत संगठन से जुड़े अन्य पदाधिकारियों ने एक दिवसीय उपवास किया। राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने कहा कि पिछले 18 दिनों से धरना पर सहायक पुलिसकर्मी आठ सूत्री मांगों को लेकर मोरहाबादी मौदान में बैठे हुये हैं। इसके मांगों पर ना तो सरकार गंभीर है और ना ही विभाग के अधिकारी।
इसके बावजूद विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश भर के सहायक पुलिसकर्मी का आंदोलन जारी है। कल (शुक्रवार ) को अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री के पास जाने के क्रम में प्रशासन ने इन पर ही लाठियां चलवा दी। जिसमें झारखंडी नौजवानों पर बेरहमी से जमकर लाठियां भांजी गयी हैं। इस दौरान दर्जनों सहायक पुलिसकर्मी घायल हुये हैं। किसी के सर पर चोटे आयी है तो किसी का हाथ पैर टूट गया हैं। कुछ साहयक पुलिसकर्मियों का घायल अवस्था मेंअब भी आस्पताल में इलाज चल रहा हैं।
आज उन सभी सहायक पुलिस कर्मियों के लिए राष्ट्रीय युवा शक्ति ने एक दिवसीय उपवास रखकर उनके आंदोलन का समर्थन किया हैं। मैं बता दूं कि 2020 व 21 में भी सहायक पुलिसकर्मी जब धरना पर बैठे थे, उस समय भी उनके सम्मान में एक दिवसीय उपवास रखा गया था। हम जवानों का पूरा समर्थन करते हैं। राष्ट्रीय युवा शक्ति हर समय इसके साथ खड़ा रहेगा।