टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी पूर्व जल संसाधन मंत्री सह झारखंड से वरिष्ट कांग्रेस नेता आलमगीर आलम की जमानत पर शुक्रवार को पीएमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। दरअसल आलमगीर आलम ने गुरुवार को जमानत याचिका दाखिल की थी। जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य समेत अन्य गाउंड के आधार पर जमानत की गुहार लगायी हैं। इसी बाबत आज पीएमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने ईडी को 8 दिनों में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। अब इस मामले में अगली सुनवाई की 27 जुलाई को किया जाना हैं।
बाते दें कि ईडी ने पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उसका नौकर जहांगीर आलम के ठिकानों से 32 करोड़ 20 लाख रुपये कैश बरामद किया था। जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया गया। दो दिनों की पूछताछ के बाद आलमगीर आलम को 15 मई की शाम अरेस्ट कर लिया था। इस मामले में तब से आलमगीर आलम, पीएस संजीव लाल और उसका नौकर जहांगीर आलम जेल में बंद हैं।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in