कृष्णा नगर कॉलोनी, श्री राधा कृष्ण मंदिर में शनिवार को मां की अखंड ज्योत स्थापित करने से एक दिन पहले कलश यात्रा निकाली गयी। दरअसल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी शहर स्थित ऐतिहासिक मां ज्वाला मंदिर से मां की अखंड ज्योत लाने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसके मद्देनजर कलश यात्रा में यजमान चंद्रभान तलेजा और उनकी धर्मपत्नी राधा तलेजा समेत 121 महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा पहने सिर पर कलश लेकर शामिल हुई।
यह यात्रा राधा कृष्ण मंदिर से निकली, जो श्री हनुमान चौक, राधे श्याम तलेजा के चौक, भक्ति चौक, झंडा चौक, कुंज गली चौक होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंचा। बहावलपुरी पंजाबी समाज ने शिविर लगाकर कलश यात्रा का स्वागत किया। जिसके बाद विसर्जित की घोषणा कर दी गयी। वहीं, मां की दरबार में मुख्य कलश की स्थापना मंत्रोचार के साथ की गयी।
कलश यात्रा की समाप्ति के बाद मंदिर में भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। कलश यात्रा में श्री दुर्गा जागरण मंडली के बिनोद तलेजा, केसर पपनेजा, मनोज किंगर, चंदन सिडाना, पवन मनुजा और ज्योति अरोड़ा ने हे नाम रे, तेरे बगैर सांवरिया, जिया नही जाये.. मां ज्वाला से आई मां की ज्योत, ज्योत बड़ी प्यारी लगे..समेत अन्य भजनों को गाकर मौजूद भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मंदिर कमेटी के मीडिया प्रभारी अरुण जसूजा ने बताया कि कलश यात्रा मां ज्वाला के ज्योत की स्थापना के उपलक्ष में निकाली गयी है। मां ज्वाला की ज्योत हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी शहर से सड़क मार्ग होते हुये रांची लगाया गया है। इसकी स्थापना पूरे विधि विधान के साथ रविवार ( 7 जुलाई ) की सुबह से आरंभ हो जायेगा। माता की चौकी सजायी जा रही है।
प्रयागराज से सुप्रसिद्ध भजन गायक विश्वास राय और हरिद्वार के भजन गायक श्याम मोहन दूबे मां भगवती के विशाल जागरण में शिरकत करेगे। इसके साथ ही भजन गायक होशियारपुर पंजाब के संदीप सूद व सरिया और गिरिडीह की भजन गायिका स्नेहिल सोनी भी भक्ति के बीच भजनों की सरिता बहायेगी। जिसके बाद मां का भंडारा चलाया जायेगा।
यात्रा में इनकी रही सहभागिता
कलश यात्रा में राधेश्याम किंगर, चंद्रभान तलेजा, रामचंद्र तलेजा, नंद किशोर चौधरी, राधेश्याम तलेजा, नंद किशोर अरोड़ा, किशोरी मुंजाल, हरीश अरोड़ा, हरीश मनुजा, सुशील गेरा, सुनील कटारिया, ललित किंगर, किशोरी पपनेजा, मनीष मिढ़ा, अशोक तलेजा, पवन पपनेजा, विनोद किंगर, सुनील जसूजा, रोहित तलेजा, मोहित गेरा, हरीश मनुजा, दिनेश किंगर, राजेंद्र कटारिया, अश्विनी सुखीजा, डिक्की गिरा, दिनेश गखड़, नवीन पपनेजा, राकेश अरोड़ा, नीरज किंगर, प्रवीण घई, विशाल अरोड़ा, विकास घई, नरेश खत्री, भरत अरोड़ा, संदीप पपनेजा,
हरीश नागपाल, नरेश अरोड़ा, मुकेश सिडाना, विजय जसूजा, विनीत अरोड़ा, पंकज गक्कड़, अनिल मुंजाल, उमंग मनुजा, रौनक मिड्ढा, अनिल वाधवा, चेतना सिडाना, मनीषा मिढ़ा, सिम्मी पपनेजा, बबीता पपनेजा, भावना किंगर, पूनम तलेजा, ललिता गिरधर, शशि किंगर, प्रीति तनेजा, कामना खत्री, रश्मि काठपाल, पिंकी तलेजा, कौशल्या देवी, लाजवंती किंगर, राज देवी, मनुजा शकुंतला देवी मुंजाल, नीलम अरोड़ा, राधा देवी तलेजा, मां भवानी सेवा मंडल की रूबी अरोड़ा, निशा तलेजा, सुनीता विज, रिया घई, बरखा घई, कांता देवी अरोड़ा ,श्वेता चावला ,शालू मिड्ढा, संगीता मिढ़ा, संगीता मादन पोत्रा, ऋचा मिड्ढा, पूजा जसूजा समेत अन्य शामिल थे।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in