झारखंड सरकार में ग्रमीण विकास विभाग के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम ने विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लेने के लिए कोर्ट से गुहार लगायी है। इस बाबत पीएमएलए कोर्ट में आलमगीर के अधिवक्ता ने याचिका दाखिल कर दी है। इस मसले पर सोमवार को सुनवाई होनी है। जिसके बाद ही मालूम चल पायेगा कि कांग्रेस कोटे से वरिष्ट विधायक सह पूर्व मंत्री आलमगीर आलम विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लेगे अथवा नहीं।
बता दें कि ईडी ने पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को पीएस संजीव लाल के ठिकानों से मिले 32 करोड़ 20 लाख रुपये कैश मामले में पूछताछ के लिए समन किया था। ईडी ने इस जांच में कई गड़बड़ियां पकड़ी हैं। जिसमें टेंडर मैनेज करने से लेकर कमीशन तक के खेल में मंत्री आलमगीर आलम की संलिप्तता बताई जा रही है। जिसको लेकर ईडी ने 14 मई को तरीबन नौ घंटे की पूछताछ के बाद फिर से दूसरे दिन 15 मई को उन्हें बुलाया था। वहीं, ईडी ने संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद 15 मई की देर शाम आलमगीर आलम को पूछताछ के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पूछताछ के दौरान इस पूरे मामले में मंत्री खुद को निर्दोष बताते रहे हैं। तब से वे न्यायिक हिरासत में हैं। वहीं, ज्ञात हो कि ईडी पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के खिलाफ आरोप पत्र भी दाखिल कर चुकी है।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in