झारखंड हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस विद्युत रंजन षाडंगी ने शुक्रवार को पद संभाल लिया है। राज्यपाल ने उन्हें राजभवन के बिरसा मंडप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, हाईकोर्ट के न्यायाधिशों, महाधिवक्ता राजीव रंजन, हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता, स्टेट बार काउंसिल अध्यक्ष, काउंसिल सदस्य ,एडवोकेट एसोसिएशन अध्यक्ष समेत अन्य उपस्थित थे।
चीफ जस्टिस विद्युत रंजन षाडंगी का 20 जुलाई, 1962 को नयागढ़ जिला के ओडा के पंटिखारिसासन गांव में जन्म हुआ था। स्कूली शिक्षा पूरा करने के बाद विद्युत रंजन षाडंगी ने भुवनेश्वर के बीजेबी कॉलेज से वाणिज्य में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। जिसके बाद उन्होंने कटक के एमएस लॉ कॉलेज से एलएलबी और एलएलएम किया।
इसके बाद उन्होंने संबलपुर विश्वविद्यालय से कानून में पीएचडी की। कानून की शिक्षा पूरा करने के बाद दिसंबर 1985 में उड़ीसा उच्च न्यायालय और भारत के सर्वोच्च न्यायालय (नई दिल्ली) में एक वकील के रूप में प्रैक्टिस से अपना सफर शुरू किया।
बता दें कि ओडिशा हाई कोर्ट के जस्टिस विद्युत रंजन षाडंगी का कानून की प्रैक्टिस और न्यायाधीश के रूप में 27 वर्षों का लंबा अनुभव रहा है। उन्हें ओडिशा हाई कोर्ट के जस्टिस के तौर पर 20 जून 2013 को नियुक्त किया गया। इसके पहले वे ओडिशा हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस भी कर चुके हैं।
दरअसल झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रहे संजय कुमार मिश्र करीब सात माह पहले सेवानिवृत्त हो गये थे। जिसके बाद से 29 दिसंबर 2023 को झारखंड हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर को बनाया गया था। वहीं, झारखंड हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस विद्युत रंजन षाडंगी को बनाये जाने के बाद अब झारखंड हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस का तबादला राजस्थान हाई कोर्ट कर दिया गया है।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in