टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत हासिल करने के बाद गुरुवार को भारतीय टीम स्वदेश वापस लौट गयी। टीम इंडिया ने 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को रोमांचक फाईनल मैच में हराया था।
दरअसल भारतीय टीम बारबाडोस में चक्रवात की वजह से पूर्वनिर्धारित शेड्यूल से वापस नहीं लौट पायी थी। अब एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट से गुरुवार की सुबह टीम इंडिया दिल्ली पहुंची है। जिसके बाद भारतीय टीम का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया।
वहीं, जिस होटल में उन्हें रुकाया गया, उस होटल में भी खिलाड़ियों के लिए खास तैयारी की गयी थी। दिल्ली स्थित चाणक्यपुरी के पांच सितारा होटल में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के स्वागत के लिए खास नाश्ते व केक का इंतजाम किया गया था। होटल पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों से टीम इंडिया का स्वागत किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी से टीम इंडिया के खिलाडियों ने मुलाकात की।
दिल्ली के बाद टीम के खिलाड़ी मुंबई के लिए रवाना होगी। वहां टीम ओपन बस में सवार होकर नरीमन प्वाइंट से लेकर वानखेडे स्टेडियम तक तकरीब 1.5 किलोमीटर के रास्ते पर विक्ट्री परेड के लिए जोरदार तैयारी की गयी है। जहां वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया की भव्य स्वागत होगी। फैंस के लिए अच्छी खबर यह रही कि वानखेड़े स्टेडियम में एंट्री फ्री है। स्टेडियम में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर जो पहले पहुंचेगा, उसे ही जगह मिलेगी।