हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में विश्व विख्यात मां ज्वाला देवी के मंदिर से रविवार को मां की अखंड ज्योत लाया गया। श्री राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी ज्ञान देव, कमेटी के चंद्रभान तलेजा, रामचंद्र तलेजा, मनोहर लाल जसूजा, केसर पपनेजा, हरीश अरोड़ा, मनोज किंगर, पप्पू मादन पोतरा और सुनील कटारिया ने संयुक्त रुप से मां ज्वाल की ज्योत लेकर सड़क मार्ग होते हुये आज राजधानी रांची पहुंचे। जिसके बाद रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर श्री राधा कृष्ण मंदिर कमेटी से जुड़े सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया।
वहीं, मां ज्वाला देवी की अखंड ज्योत देखकर श्रद्धालुओं के चेहरे खिल उठे। जहां स्वागत में पहले से खड़े मंदिर कमेटी के राधेश्याम किंगर, राधेश्याम तलेजा, राधा कृष्ण घई, नंद किशोर अरोड़ा, किशोरी पपनेजा, अरुण जसूजा, हरीश मनुजा, निखिल घई समेत अन्य सदस्यों ने मां ज्वाला देवी की ज्योत की विधि विधान से अगुवाई की। जिसके बाद श्री राधा कृष्ण मंदिर कमेटी से जुड़े सदस्यों ने पुष्प से सुसज्जित रथ पर मां ज्वाला देवी के मंदिर से लाये गये ज्योत को विराजमान किया। जिसके बाद अल्बर्ट एक्का चौक से मां ज्वाला की ज्योत को लेकर रथ रवाना हुआ। इस दौरान भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। यह यात्रा गाजे बाजे से साथ शहीद चौक, गांधी चौक, महावीर चौक, प्यादा टोली, स्व. किशोरी यादव चौक, न्यू मार्केट, रातू रोड़, मेट्रो गली होते हुये कृष्णा नगर कॉलोनी के श्री राधाकृष्ण मंदिर पहुंचा।
कृष्णा नगर कॉलोनी में शोभा यात्रा के पहुंचने पर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के सदस्यों ने शोभायात्रा में शामिल दुर्गा जागरण मंडली के कलाकारों को माला पहनाकर स्वागत किया। इसके साथ ही मां ज्वाला देवी को प्रसाद भी भेंट की। वहीं, शोभायात्रा में बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, बीजेपी नेता सत्यनारायण सिंह, हरविंदर सिंह बेदी, पूर्व वार्ड पार्षद अशोक यादव, पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता, भाजपा नेत्री सुनीता देवी और पूर्व पार्षद सुनील यादव समेत अन्य शामिल हुये।
शोभा यात्रा के रंग में रातू रोड़ हुआ भगवामय, जहां देखो वहां दिखा पताका……
शोभा यात्रा में आगे-आगे श्रद्धालु भगवा पताका लेकर चल रहे थे। इस दौरान अल्बर्ट एक्का चौक से रातू रोड़ भगवामय हो गया। जहां देखो भगवा पताका लिए श्रद्धालु मां ज्वाला देवी के ज्योत देखने के लिए पलक बिछाये हुये थे। इस दौरान मां अगर मेरी नजरों के आगे रहे मां के मंदिर में इसको बसाता रहूं.. सावन की रुत है आ जा मां हम झूला तुझे झुलायेंगे.. बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी.. दर्शन कर लो भक्तों ज्योत ज्वाला जी तु आई हे.. जैसे कई भजनों की गूंज से वातावरण भक्तिमय बना रहा।
वहीं, बैंड बाजा के साथ श्री दुर्गा जागरण मंडली के केसर पपनेजा, मनोज किंगर, चंदन सिडाना, पवन मनुजा, ज्योति अरोड़ा और धनबाद के प्रसिद्ध भजन गायक विक्की छाबड़ा ने एक से बढ़कर एक भजनों को गाकर श्रद्धालुओं को रास्ते भर खूब झुमाया। इस दौरान मंदिर कमेटी की ओर से रास्ते भर श्रद्धालुओं के बीच बुंदिया का प्रसाद का वितरित किया जाता रहा।
मंदिर कमेटी के मीडिया प्रभारी अरुण जसूजा ने बताया कि शोभा यात्रा के सफल आयोजन में हर समाज के लोगों ने अहम योगदान किया है। इसके साथ ही शोभा यात्रा को शास्त्री मार्केट एसोसिएशन, रांची थोक वस्त्र विक्रेता संघ, गांधी चौक दुकानदार समिति, महावीर मंडल, सूरज संगम, बाल मित्र मंडल, स्व. किशोरी यादव के परिवार, भाजपा नेत्री सुनीता देवी, पंजाबी युवा मंच, मेट्रो गली दुकानदार संघ, बहावलपुरी पंजाबी समाज और बीजेपी नेता रमेश सिंह ने जगह-जगह जोरदार स्वागत किया। मीडिया प्रभारी अरुण जसूजा ने कहा कि शोभायात्रा के समापन के बाद मां ज्वाला की ज्योत श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर ले जाया गया। जहां पूरा विधि विधान और मंत्रोचार के साथ मंदिर में मां की ज्योत को स्थापित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मां की ज्योत आने की खुशी में विशाल भंडारा चलाया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
शोभा यात्रा में इनका रहा अहम योगदान
शोभा यात्रा के सफल संचालन में मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा, किशोरी मुंजाल, द्वारकाधीश मुंजाल, अर्जुन देव मिढ़ा,सुरेश मिढ़ा, हरगोविंद सिंह, चरणजीत मुंजाल,मनीष मिढ़ा,नरेश पपनेजा,मोहन काठपाल,विनोद सुखीजा,हरीश मिढ़ा, बसंत काठपाल,रमेश गिरधर,आशु मिढ़ा,नवीन मिढ़ा, रमेश तेहरी,राकेश गिरधर,महेंद्र अरोड़ा विनोद किंगर, सुनील जसूजा, रोहित तलेजा, मोहित गेरा, हरीश मनुजा, दिनेश किंगर, राजेंद्र कटारिया, डिक्की गिरा, दिनेश गखड़, नवीन पपनेजा, राकेश अरोड़ा, जीतू अरोड़ा, राजू काठपाल, नीरज किंगर, प्रवीण घई, विशाल अरोड़ा, विकास घई, नरेश खत्री, हरीश नागपाल, नरेश अरोड़ा, मुकेश सिडाना, विजय जसूजा, विनीत अरोड़ा, पंकज गक्कड़, सुशील गेरा अनिल मुंजाल, उमंग मनुजा, रौनक मिड्ढा,अनिल वाधवा, चेतना सिडाना, मनीषा मिढ़ा, सिम्मी पपनेजा, बबीता पपनेजा, भावना किंगर, पूनम तलेजा,ललिता गिरधर, शशि किंगर, प्रीति तनेजा, कामना खत्री, रश्मि काठपाल, पिंकी तलेजा, कौशल्या देवी, लाजवंती किंगर, राज देवी मनुजा, शकुंतला देवी मुंजाल, नीलम अरोड़ा, राधा देवी तलेजा, मां भवानी सेवा मंडल की रूबी अरोड़ा, निशा तलेजा, सुनीता विज, पूजा जसूजा, बरखा घई, कांता देवी अरोड़ा, श्वेता चावला, शालू मिड्ढा, संगीता मिढ़ा, संगीता मादन पोत्रा, ऋचा मिड्ढा और रिया घई समेत अन्य ने महत्वपूर्ण सहयोग की।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in