राजधानी रांची के बिरसा चौक के पास अपराधियों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े डीपी ज्वेलर्स में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। तीनों अपराधी हेलमेट पहने ज्वेलर्स दुकान में हथियार लहराते हुए अंदर दखिल हुये थे। जिसके बाद फिल्मी अंदाज में लूटपाट शुरू कर दी। इस घटना में डीपी ज्वेलर्स के मालिक ओम वर्मा को गोली लगी है। जिससे वे घायल हो गये। अनन अनन में कारोबारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं, पुलिस ने वारदात के बाद रांची और आसपास में संघन चेकिंग अभियान चला रखी है। लेकिन अबतक अपराधियों को पकड़ा नहीं जा सका है। ज्ञात हो कि बिरसा चौक से होकर कई वीआईपी मूवमेंट्स होते है। खुद सीएम, मंत्री और आला अधिकारियों का काफिला भी इसी सड़क से होकर गुजरता है। ऐसे में इस मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहती है। इसके बावजूद ज्वेलर्स दुकान में लूटपाट और फायरिंग की घटना सवाल खड़ा कर रहा है।
सुराग जुटाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला….
पुलिस सुराग जुटाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली है। जिसमें अपराधी हेलमेट पहन कर ज्वेलर्स दुकान के अंदर घुसते हुये दिखाई दे रहे है। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट करनी शुरू कर दी। इस दौरान दुकान में रखे जेवर और नगद पैसे लूट लिये।
मिनटों में ही गहने बैग में भरे और पैदल ही फरार…..
जिस तरीके से जेवर दुकान में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया। उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने पहले रेकी की होगी। दरअसल बिरसा चौक के आसपास से पीसीआर वैन के गुजरने के बाद ही अपराधियों ने घटना को अंजान दिया। वे तीनों दुकान के अंदर घुस गये। जिसके बाद सबसे पहले दुकान मालिक ओम वर्मा व कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बनाया। फिर लूटपाट की घटना को अंजान दिया। वहीं, अपराधियों ने लगभग दस मिनट में ही गहने के साथ नगद लूटकर बैग में भर लिया। और दुकान से बाहर निकल कर पैदल ही बिरसा चौक की ओर भाग निकले।
अपराधियों का सुराग मिल चुका है। इस कांड में शामिल सभी अपराधियों की पहचान कर ली गयी है। जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा। ( हटिया डीएसपी पीके मिश्रा )
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in