राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का छापा मनोहरपुर में जारी है। एनआईए की टीम ने गुरुवार की सुबह चाईबासा जिला के मनोहरपुर स्थित जोगी भट्ठा पहुंची। इस पूरी कार्रवाई को माओवादियों टेरर फंडिंग के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। एनआईए की टीम एक करोड़ के इनामी माओवादी मिसिर बेसरा और माओवादियों के फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के खिलाफ दबिश दी है। इसके साथ ही इनसे जुड़े लोगों के यहां एनआईए की टीम तलाशी कर रही है।
संगठन का मास्टर माइंड मिसिर बेसरा उर्फ भास्कर उर्फ सागर उर्फ सुनिर्मलजी है। जिसपर झारखंड समेत पड़ोसी राज्यों की सरकारों ने एक-एक करोड़ का इनाम घोषित कर रखा है। मिसिर मूलरूप से झारखंड के गिरिडीह जिले के मदनडीह गांव का रहने वाला पॉलित ब्यूरो का सदस्य है।
सूत्रो के अनुसार एनआईए को शक है कि जोगेश्वर गोप के ईंट भट्ठा का इस्तेमाल माओवादियों को फंडिंग के लिए किया जाता है। एनआईए की टीम को इस बारे में कुछ अहम सुराग मिले हैं। जिसके आधार पर एनआईए की टीम कार्रवाई कर रही है। झारखंड में एनआईए की टीम टेरर फंडिग मामलों की जांच कर रही है। जिसको लेकर एनआईए ने पिछले कई दिनों से झारखंड के कई जगहों पर छापेमारी कर चुकी है। इसमें संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है। हालांकि, एनआईए ने अबतक मनोहरपुर मामले में किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in