18वीं लोकसभा के लिए भाजपा सांसद सह एनडीए उम्मीदवार ओम बिड़ला लोकसभा के अध्यक्ष चुन लिए गये है। दरअसल सबसे पहले लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए ओम बिड़ला का नाम का प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा।
जिसके बाद इनके नाम का समर्थन गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के सीनियर लिडर ने किया। वहीं, विपक्ष की ओर से सुरेश कु के नाम का प्रस्ताव रखा गया। जिसके बाद प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ाया।
वहीं, लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए सत्ता और विपक्ष की ओर से प्रस्ताव आने बाद वोटिंग करायी गयी। जिसमें ध्वनि मत ओम बिड़ला के पक्ष में आयी। इस पूरी प्रक्रिया के बाद लोकसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के लिए ओम बिड़ला को आमंत्रित किया गया। जिसके बाद नये अध्यक्ष ओम बिड़ला को कुर्सी तक पहुंचाने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता विपक्ष राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू आगे आये।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in