आरपीएफ पोस्ट रांची और फ्लाइंग टीम ने संयुक्त अभियान चलाया। ऑपरेशन सतर्क के तहत एक व्यक्ति को शराब की 36 बोतलों के साथ गिरफ्तार किया गया है। दरअसल रांची रेल मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर हटिया और रांची रेलवे स्टेशन के साथ ट्रेनों पर भी शराब की खेप को लेकर धड़पकड़ की जा रही है। खास तौर पर बिहार जाने वाली ट्रेनों पर विशेष नजर रखा जा रहा है। इसके मद्देनजर रांची रेल मंडल से जुड़े सभी स्टेशनों पर आरपीएफ लगातार ऑपरेशन सतर्क अभियान चला रही है।
इसके तहत आरपीएफ ने रांची रेलवे स्टेशन पर 25 जून को प्लेटफॉर्म संख्या एक पर जांच कर रही थी। इसी क्रम में आरपीएफ की नजर एक संदिग्ध (पुरुष) पर पड़ी। उसके हरकतों के तरीके से आरपीएफ को शक हुआ। दरअसल वह एक भारी बैग के साथ खड़ा था। जिसको बार-बार इधर -उधर देखते हुये पकड़ रहा था। आरपीएफ के जवानों ने संदेह होने पर उससे पूछताछ की। जिसमें वह सही-सही सवालों का जवाब नहीं दे पा रहा था। जिसके बाद आरपीएफ ने उसके बैग की जांच की। जिसको देखकर सभी दंग रह गये। उसके ट्रॉली बैग में रॉयल व्हिस्की की 36 बोतलें मिलीं। जिसके बाद उससे तुरंत हिरासत में ले लिया गया।
पूछताछ में उसने अपना नाम रौशन कुमार जहानाबाद बिहार का रहने वाला बताया। बिहार में शराब बंदी है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसने शराब की बोतलें रांची से खरीदा था। और निजी लाभ के लिए बिहार ले जाकर उन बोतलों को अधिक कीमतों में बेचने वाला था। वहीं, पड़ोसी राज्य बिहार में शराब प्रतिबंधित वस्तुओं में से एक है। जिसको रौशन ट्रेन के माध्यम से शराब की इस खेप को ले जाने के फिराक में था। इसके ही मद्देनजर हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18624) से जहानाबाद के लिए जाने वाला था। वह रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर ट्रेन के आने का इंतजार कर रहा था। लेकिन इससे पहले वह ट्रेन में बैठ पाता, आरपीएफ ने उससे धर दबोचा। बरामद शराब की बोतलों का मूल्य 25,000 रुपये आंकी गयी है। वहीं, फ्लाइंग टीम सह रांची के सहायक उपनिरीक्षक रवि शेखर ने शराब की बोतलों को जब्त कर लिया है। जिसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर कानूनी कार्रवाई जारी है।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in