भारत के नये सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी होंगे। वर्तमान में वे सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे का स्थान लेंगे। सरकार की ओर से मंगलवार की देर रात उनके नाम की घोषणा कर दी गयी है। सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी की नियुक्ति में वरिष्ठता क्रम का पालन के बाद यह फैसला किया है। दरअसल सेना प्रमुख जनरल पांडे 30 जून को रिटायर होने वाले है। जिसके वजह से नये सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को बनाया गया है।
वहीं, जनरल पांडे को 31 मई को पहले रिटायर होना था। जहां सरकार ने कुछ दिन पहले ही जनरल पांडे के कार्यकाल को एक महीने तक के लिए बढ़ा दी थी। रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया कि उप सेना प्रमुख के रूप में कार्यरत लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी 30 जून से अगले सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किये गये है।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in