झारखंड में भीषण गर्मी को देखते हुये सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल 15 जून तक के लिए बंद रहेगे। दरअसल इस बाबत झारखंड स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। पूरे प्रदेश भीषण गर्मी और तपिश के बढ़ते प्रभाव से जूझ रहा है। जिसको देखते हुये सभी कोटि के विद्यालयों में केजी से 12 वी तक की कक्षाएं 15 जून तक के लिए बंद करने का आदेश शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल ने जारी कर दिया है।
ज्ञात हो कि इससे इससे पूर्व शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक सहित सभी निजी विद्यालयों में केजी से कक्षा 12 तक की क्लास सुबह 7 से 11:30 बजे तक चलाने का आदेश जारी किया था। जिसके बाद इसे निरस्त करते हुये भीषण गर्मी को देखते हुये सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को 15 जून तक बंद करने का फैसला लिया है।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in