देश के पीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार शपथ ली है। उनके साथ 60 से अधिक मंत्री भी शपथ ले रहे हैं। राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शाम 7 बजकर 15 मिनट पर शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ। देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (73) भारत के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले दूसरे नेता होंगे।
राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम नरेंद्र मोदी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई है। इस बार के मंत्रिमंडल में एनडीए के सहयोगियों को अधिक तवज्जो दिया गया है।
एनडीए सरकार में केंद्रीय मंत्री के रूप में बिहार कोटे से ललन सिंह, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, गिरीराज सिंह समेत अन्य और झारखंड से बीजेपी कोटे की बात करे तो, रांची सांसद संजय सेठ और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने शपथ ली है। इस समारोह के लिए पाकिस्तान को छोड़कर सभी सात दक्षिण एशियाई देशों के राष्ट्राध्यक्षों को न्योता दिया गया। समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे समेत अन्य पहुंचकर साक्षी बने।
इससे पूर्व शपथ ग्रहण से पहले पीएम मोदी ने संभावित मंत्रियों के साथ चाय पर चर्चा की। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने एक सौ दिन के रोडमैप और उसे लागू करने के निर्देश दिये। पीएम मोदी ने बैठक के दौरान कैबिनेट के अपने साथियों से कहा कि एक सौ दिन के एजेंडे की कार्ययोजना को जमीनी सतह पर उतारना होगा। इसके साथ ही पेंडिंग योजनाओं को पूरा करने की जरुरत है।
For more Visit : WWW.Aankhodekhitv.co.in