राजधानी रांची में सक्रिय छह अपराधियों को जिला बदर किया गया है। इसके साथ रोजाना छह बदमाशों को संबंधित थाने में हाजिरी लगाने को कहा है। यह आदेश उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने वरीय पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर जारी कर दी हैं। जिसके तहत अपराधी अरविंद कुमार, सूरज करमाली, शाहनवाज अली उर्फ कांजा गद्दी, मोजिब अली, लवकुश शर्मा उर्फ अभिषेक प्रियदर्शी को जिला बदर किया गया है।
वहीं सद्दाम अंसारी, बाबूलाल महतो, मोबिन अंसारी, फैयाज अंसारी, बबलू करमाली और इम्तियाज अंसारी को रोजाना थाने में हाजिरी लगाने को कहा गया है। यह छह अपराधी अपने क्षेत्र के संबंधित थाना में जाकर रोज हाजिरी लगायेगे।
जिला बदर है क्या
जिला बदर के तहत आरोपी को एक निश्चित समय अवधि के लिए जिला के बाहर कर दिया जाता है। ऐसे अपराधी जो आये दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है, जिसके वजह से भय या किसी और कारण से आम लोग उसके खिलाफ रिपोर्ट लिखाने में हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं। वैसे आरोपियों को जिला बदर कर दिया जाता है। दरअसल इस दायरे में वैसे अपराधी आते है, जिनपर दस या इससे अधिक मुकदमा दर्ज होते हैं।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in