राजधानी रांची में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच में बुधवार (5 जून) की देर रात जमकर मारपीट हुई। जिसके बाद फायरिंग किया गया। इस पूरे मामले में एक युवक घायल हो गया था। इस घटना के बाद गुरुवार को उसके परिजन कोतवाली थाना पहुंकर हंगामा करने लगे।
दरअसल घायल युवक के परिजन फायरिंग करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को समझाबुझा कर शांत कराया। इसके साथ ही आश्वासन दिया कि इस पूरे मामले की छानबीन की जारी रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।
बता दें कि रांची के कोतवाली क्षेत्र में जमीन विवाद के मसले पर (5 जून) बुधवार की देर रात जमकर मारपीट और फायरिंग हुई थी। पूरा मामला बड़ा तालाब के समीप जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। वहीं, गोलीबारी की इस घटना में एक युवक को गोली जा लगी। जिसमें वह घायल हो गया। फायरिंग की इस घटना में घायल युवक की पहचान आकाश के तौर पर हुई है।
वहां के लोगों के अनुसार मारपीट व गोलीबारी की घटना गगन और आकाश गुट के बीच हुई है। दोनों अलग-अलग बिल्डरों के लिए काम करता है। जिसमें जमीन कब्जा समेत अन्य शामिल है। वहीं, गगन ने एक बिल्डर के लिए बाउंड्री करवाया था। जिसको दूसरे पक्ष ने देर रात तोड़ दी। इसके वजह से दो पक्षों के बीच में तू..तू..मैं..मैं.. शुरु हुई, जो मारपीट और फायरिंग तक जा पहुंचा। इस दौरान फायरिंग में आकाश जख्मी हो गया था। जिसका ईलाज रिम्स में चल रहा है।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in