रांची रेलवे स्टेशन से उपेंद्र कुमार नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है। लड़की को बहला-फुसला कर अगवा करने के आरोप में उसकी गिरफ्तारी हुई है।
आरपीएफ और जीआरपी जवानों ने संयुक्त रुप से अभियान चलाकर उपेंद्र को पकड़ा है। जिसके बाद जीआरपी रांची ने धारा 366 के तहत कांड संख्या 12/24 के मद्देनजर मामला दर्ज किया। जिसके बाद 29 जून से अपहृत विक्षिप्त लड़की एक जुलाई की सुबह अपने गांव पहुंच गयी है।
क्या है मामला
आरपीएफ ने बताया कि बिहार के गया जिले से 29 मई को एक युवक अपनी मानसिक रूप से विक्षिप्त बहन का इलाज कराने रांची के कांके स्थित सीआईपी पहुंचा था। इलाज के बाद घर लौटने के लिए रांची स्टेशन पर वह अपनी बहन के साथ वापस आया। जिसके बाद रांची स्टेशन पर टिकट काउंटर के पास हॉल में अपनी बहन को बैठाकर उसका भाई खाना लाने के लिए बाहर चला गया।
कुछ देर बाद जब वह खाना लेकर वापस लौटा, तो उसने अपनी बहन को हॉल में नहीं पाया। इसके बाद उसने अपनी बहन को इधर-उधर खूब काफी ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिली। जिसके बाद थक हार कर उसने इसकी शिकायत जीआरपी थाना रांची में की।
शिकायत मिलने के तुरंत बाद आरपीएफ प्रभारी दिगंजय शर्मा और जीआरपी प्रभारी प्रदीप मिंज ने मामले की गंभीरता को देखते हुये ऑपरेशन रेल प्रहरी के तहत स्टेशन पर लगे सीसीटीवी को खंगाला। इसके साथ ही आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को वायरलेस के माध्यम से अलर्ट कर दिया गया। फुटेज में आरोपी युवक (उपेंद्र) मानसिक रूप से विक्षिप्त लड़की को बहला-फुसला कर स्टेशन से बाहर ले जाता हुआ दिखायी पड़ा।
सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की शिनाख्त के बाद आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने संयुक्त कारवाई करते हुये आरोपी को रांची स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से धर दबोचा। पूछताछ के क्रम में आरोपी का अपना नाम उपेंद्र कुमार बताया है। उसकी आयु लगभग 50 साल है। इसके साथ ही वह नामकुम का रहने वाला है।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in
Place your Ad here contact 9693388037