सीबीएसई ने दसवींं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट जारी कर दिया है। वैसे कैंडिडेट जिनकी इस साल सीबीएसई की 10वीं अथवा 12वीं में कंपार्टमेंट लगी है, उनको एक बार फिर से परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। वे लिंक एक्टिव होने के बाद परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसको लेकर सीबीएसई ने स्कूलों से बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की सूची मांगी है। वहीं, आवेदन के लिए लिंक एक जून से खुलेगा। जहां फॉर्म भरने की लास्ट डेट 15 जून 2024 रखी गयी है।
वहीं, सीबीएसई 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा एक ही दिन आयोजित होगी। जिसको लेकर 15 जुलाई की तारीख तय कर दी गयी है। इसके साथ ही 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी। जिसका डिटेल शेड्यूल कुछ दिनों में सीबीएसई अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर शेयर करेगा। इससे अधिक जानकारी के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर विजिट करें।
लेट फीस के साथ हो सकता है अप्लाई
वैसे कैंडिडेट्स जो सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 15 जून के पहले तक आवेदन नहीं कर सकेगे, उन्हें दो दिन का और अतिरिक्त समय दिया जायेगा। जिसके तहत ऐसे कैंडिडेट 17 जून 2024 तक आवेदन कर सकेगे। दो दिन के अतिरिक्त समय के लिए उन्हें 2000 रुपये की विलंब शुल्क देनी होगी। इसके साथ ही कंपार्टमेंट परीक्षा वाले कैंडिडेट्स प्रति विषय 300 रुपये देकर आवेदन कर सकेगे।
For more Visit : WWW.Aankhodekhitv.co.in