ईडी ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंत्री आलमगीर आलम को पीएमएलए के विशेष कोर्ट में पेश किया। वे टेंडर घोटाला और कमीशन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी है। दरअसल मंत्री आलमगीर आलम की रिमांड अवधि गुरुवार को पूरी हो गयी थी। जिसको लेकर उन्हें स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। मंत्री आलमगीर आलम से ईडी ने लगातार 14 दिन तक पूछताछ की।
इस मामले में कोर्ट ने रिमांड अवधि को आगे नहीं बढ़ाया। जिसके बाद कोर्ट के आदेश के आलोक में आलमगीर आलम को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के लिए भेज दिया गया है। इससे पूर्व कोर्ट ने ईडी को आलमगीर आलम से पूछताछ के लिए तीन बार रिमांड की अनुमति दी थी। वहीं, ईडी को मंत्री से पूछताछ के दौरान अहम सबूत मिले है।
बता दें कि मंत्री से पूछताछ के क्रम में ईडी ने आईएएस अधिकारी सह तत्कालीन ग्रामीण विकास विभाग के सचिव रहे मनीष रंजन को समन कर एयरपोर्ट रोड़ स्थित ईडी कार्यालय बुलाया था। दूसरी समन में मनीष रंजन ईडी दफ्तर सवालों का जवाब देने पहुंचे थे। जिसके ठीक बाद फिर से (29 मई) को ईडी ने राजधानी रांची में छापेमारी की।
जहां ईडी की टीम ने रांची के अयोध्यापुरी रोड़ स्थित ठिकानों पर दबिश दी। सूत्रों की माने तो इस दौरान ईडी को कुछ कॉल डिटेल्स समेत अन्य साक्ष्य हाथ लगे हैं। जिसके आधार पर ईडी अपनी जांच आगे भी जारी रखेगी। इसके साथ ही ईडी ने फिर से मनीष रंजन को 3 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है। ज्ञात हो कि ईडी की यह छापेमारी उस वक्त हुई, जब एक दिन बाद यानी 30 मई को मंत्री आलमगीर आलम को पीएमएलए के विशेष कोर्ट में पेश किया जाना था।
पीएस संजीव लाल के बाद.. मंत्री की हुई थी गिरफ्तारी….
ईडी ने आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के नौकर और मुन्ना सिंह समेत अन्य के ठिकानों पर रेड किया था। इस दौरान रेड में ईडी ने 35.23 करोड़ बरामद किये थे। जिसके बाद ईडी की टीम ने मंत्री के पीएस संजीव लाल और जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर ली थी। इन दोनों से पूछताछ में मिले इनपुट्स के आधार पर ईडी ने आलमगीर आलम को समन देकर 14 मई को बुलाया था। इस दिन मंत्री से तकरीबन ईडी ने नौ घंटे तक पूछताछ की।
जिसके बाद 15 मई को फिर से पूछताछ में आने की बात कहकर उन्हें घर जाने दिया गया। इसके बाद मंत्री ने फिर से ईडी की टीम के समक्ष 15 मई को पूछताछ के लिए हाजिर हुये। जिसके महज छह घंटो के बाद ही मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया गया। कागजी प्रक्रिया को पूरी करने के बाद पीएमएलए कोर्ट में पेशी हुई। जिसके बाद लगातार मंत्री आलमगीर आलम 14 दिनों तक ईडी के रिमांड पर रहे।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in