राजधानी में एक बार फिर बुधवार को ईडी की टीम ने छापेमारी की। रांची के अयोध्यापुरी रोड़ नंबर-1 में ईडी की टीम ने निजी बैंक के अधिकारी सौरभ कुमार के मकान पर सबसे पहले दबिश दी है। ईडी के अधिकारी तकरीबन तीन बजे अयोध्यापुरी पहुंची। जिसके बाद ईडी की टीम ने इस गली में रहने वाले निजी बैंक के अधिकारी सौरभ कुमार और डेंटिस्ट रवि कुमार के ठिकानों से कागजात की तलाशी ली है।
दरअसल पूरा मामला आईएएस मनीष रंजन से जुड़ा है। जिसमें ईडी के अधिकारी ठाकुर नाम से जुड़े कागजातों को खंगाली है। अब ईडी के लिए ठाकुर नाम का शख्स जांच के केद्र में है। जिसके कागजातों की तलाशी और आईएएस अधिकारी मनीष रंजन के कनेक्शन की कड़ी को जोड़ कर देखा जायेगा।
सूत्रों की माने तो इस दौरान ईडी को कुछ कॉल डिटेल्स समेत अन्य साक्ष्य हाथ लगे हैं। ईडी की इस छापेमारी को झारखंड के पूर्व ग्रामीण विकास विभाग के सचिव मनीष रंजन से जुड़कर देखा जा रहा है। हांलाकि अबतक इसकी अधिकारिक तौर पर पुष्टी नहीं हुई है। यानी यह छापेमारी आईएएस मनीष रंजन से जुड़ा है या नहीं। वहीं, ईडी की टीम ने इन दोनों के मकानों की लगभग चार से पांच घंटे तक तलाशी ली, जिसके बाद टीम में शामिल अधिकारी वापस लौट गये।
बता दें कि ईडी ने सचिव रैंक के आईएएस अधिकारी मनीष रंजन से 28 मई को पूछताछ की है। ईडी की टीम ने ग्रामीण विकास विभाग में टेंडर, कमीशनखोरी और मनी लाउंड्रिंग समेत अन्य मामले में समन भेजा था। जिसके बाद मनीष रंजन दूसरी समन में ईडी दफ्तार पूछताछ के लिए पहुंचे थे। वहीं, पहले समन पर मनीष रंजन ने कर्मचारी के हाथों पत्र भेजाकर समय मांग था।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in