झारखंड में लोकसभा चुनाव के बीच उग्रवादियों ने मंगलवार (28 मई) की रात बड़ी घटना को अंजाम दिया। जिसमें भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के ऑप्टिकल फाइबर बिछाने के काम में लगे एक कंटेनर को फूंक दिया गया। इसमें एक मजदूर संजय भुईयां के जिंदा जलने से उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद ग्रामीण एसपी और एसएसपी मैक्लुस्कीगंज पहुंचकर मामले की पड़ताल की। वहीं, मैक्लुस्कीगंज में फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया।
यह घटना रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज के दुल्ली करम कोचा की है। ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बुधवार को घटनास्थल का दौरा किया। जिसके बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। जानकारी के अनुसार मैक्लुस्कीगंज के दुल्ली करम कोचा में एसआईपीएल कंपनी बीएसएनल का ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम कर रही है।
हथियार बंद उग्रवादियों ने घटना को दिया अंजाम
हथियार बंद उग्रवादियों ने तकरीब 9:40 बजे घटना को अंजाम दिया है। देर रात चार अज्ञात उग्रवादी घटना स्थल पर पहुंचे। जंगल की ओर से आये उग्रवादियों ने पहले फायरिंग कर दहशत फैलाया। जिसके बाद उग्रवादी अपने साथ बोतल में लाये पेट्रोल को पहले कंटेनर पर छिड़का और उसके बाद आग लगा दी।
घटना की सूचना मिलने के बाद खलारी डीएसपी आरएन चौधरी, इंस्पेक्टर विजय सिंह और मैक्लुस्कीगंज के थाना प्रभारी गोविंद कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इसके साथ ही सीसीएल से रेस्क्यू टीम को भी बुला लिया गया। लेकिन तबतक कंटेनर पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था।
एक मजदूर की मौत, छह ने भागकर बचायी जान
घटना के दौरान मौका मिलते ही सारे मजदूर जान बचाकर भाग गये। वहीं, एक मजदूर संजय भुईयां कंटेनर के अंदर ही छुपा रहा। दरअसल उग्रवादियों ने कंटेनर को आग के हवाले कर दिया, जिसके वजह से उसके अंदर छिपा संजय जिंदा ही जल गया। वहीं, ऑपरेटर अखिलेश ठाकुर, मजदूर गुड्डू भुईयां, धर्मेंद्र भुईयां, गोलु भुईयां, सुखल भुईयां और रवि भुईयां साइट पर काम कर रहे थे। ये सभी उग्रवादियों को देखकर वहां से भागकर अपनी जान बचायी।
For more Visit : WWW.Aankhodekhitv.co.in