बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान रेमल की वजह से फ्लाईट और ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज (रविवार) की आधी रात तक तूफान बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटों के आसपास टकरायेगी। जिसके कारण पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में भारी बारिश का अंदेशा जताया जा रहा है।
वहीं, इसका असर कोलकाता शहर में अभी से ही दिखी जा रही है। यहां कुछ हिस्सों में बारिश शुरू हो चुकी है। तूफान को देखते हुये दक्षिण व उत्तर चौबींस परगना और पूर्व मेदिनीपुर के साथ अन्य तटीय जिलों के कई ट्रेनों को भी कैंसिल कर दिया गया है।
मौसम विभाग ने उत्तर व दक्षिण चौबीस परगना, पूर्वी मेदिनीपुर और उत्तरी ओडिशा में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही असम, मेघालय, मणिपुर, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में 27 व 28 मई को भारी बारिश का अनुमान है। इस दौरान 100 से 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी।
इसके साथ ही तूफान की वजह से कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से आज (रविवार) दोपहर के बाद से सभी फलाईटों को कैंसिल कर दिया गया है। वहीं, अगले 21 घंटों तक सभी उड़ानों का संचालन निलंबित रहेगा। जिसके तहत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मिलाकर कुल 394 फ्लाइट्स कैंसिल हुई है।