ईडी के समक्ष शुक्रवार को आईएएस मनीष रंजन उपस्थित नहीं होंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने ईडी कार्यालय में पत्र लिखकर दिया है। इसके साथ ही ईडी से उन्होंने अगली तारीख देने की बात कहीं है।
मनीष रंजन के पत्र को लेकर पहुंचे कर्मचारी अनिल कुमार ने कहा कि पत्र में क्या है, उसे नहीं मालूम। उसे पत्र लेकर ईडी ऑफिस जाने को कहा गया, तो जिसके बाद मैं इसे लेकर पहुंचा हूं।
दरअसल ईडी ने घोटाले में पैसो के बंटवारें वाली डायरी, टेंडर और कमीशन से जुड़े सवालों को लेकर पूछताछ के लिए आईएएस मनीष रंजन को उपस्थित होने के लिए कहा था। यह डायरी ईडी को छापामारी के दौरान मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के नौकर के घर से मिली थी। जिसको लेकर एयरपोर्ट रोड़ स्थित ईडी कार्यालय में 24 मई को सचिव रैंक के अधिकारी मनीष रंजन को हाजिर होने के लिए कहा गया था। इसके साथ ही बताते चले ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री के पीएस संजीव लाल और निलंबित मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम के गिरफ्तारी के बाद अब विभाग के तत्कालीन सचिव रहे मनीष रंजन को समन देकर बुलाया गया है।
For more Visit : www.Aankhodekhitv.co.in