राजमहल कोल परियोजना से जुड़े तीन अधिकारियों को धनबाद की सीबीआई और एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद परियोजना से जुड़े अधिकारियों के बीच हड़कप मचा हुआ है। कोल परियोजना से जुड़े मुख्य प्रबंधक, उपप्रबंधक एवं सहायक रेवेन्यू ऑफिसर इन तीन अधिकारियों के खिलाफ जांच एजेंसियों को लिखित शिकायत मिली थी। जिसके बाद शिकायत की पुष्टि को लेकर पहले जांच एजेंसी ने खुद वेरिफिकेशन किया। मामला सही पाये जाने पर के बाद संबधित अधिकारियों के खिलाफ केस रजिस्टर कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी। जिसके बाद भ्रष्टाचार में लिप्त इन अधिकारियों को ट्रैप किया गया। जैसे ही शिकायतकर्ता हैदर अंसारी पैसे देने पहुंचा, ठीक वैसे ही इन्हे रंगे हाथों घूस लेते गिरफ्तार कर लिया गया। धनबाद की सीबीआई और एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सोमवार को संयुक्त अभियान के तहत परियोजना से जुड़े इन तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद पूछताछ जारी है।
शिकायतकर्ता से छह लाख की थी डिमांड, नहींं तो 12 लाख मुआवजा का ना होता भुगतान….
राजमहल कोल परियोजना को लेकर जिनकी जमीन परियोजना में गयी है। उनको मुआवजा दिया जा रहा है। इसी के तहत शिकायतकर्ता हैदर अंसारी की भी जमीन परियोजना में एक्वायर हुआ है। जिसको लेकर हैदर अंसारी जमीन भुगतान की राशि लेने के लिए पिछले कई दिनों से कार्यालय का चक्कर लगा रहा था। इस दौरान उसने मुख्य प्रबंधक, उपप्रबंधक और सहायक रेवेन्यू ऑफिसर से मुलाकात की। जिसके बाद उससे 12 लाख मुआवजा भुगतान करने के एवज 6 लाख रुपए घूस की मांग की गयी। इस पूरी घटना की लिखत शिकायत हैदर अंसारी ने सीबीआई और एसीबी से कर दी। वहीं, जिसके बाद जांच एजेंसियों ने इन तीन अधिकारियों को रंगे हाथों घूस लेते खिलाफ कर लिया है।
सीबीआई ने पैसे लेते हुए धर दबोचा
इस पूरे प्रकरण को लेकर सीबीआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। इनमें मुख्य प्रबंधक, उपप्रबंधक एवं सहायक रेवेन्यू ऑफिसर के नाम शामिल हैं। सीबीआई की टीम ने एक को 25 हजार और दूसरे को 50 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही बताया गया कि मुआवजे का भुगतान करने के एवज में इन अधिकारियों ने 6 लाख घूस मांगी थी। सीबीआई के जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक धनबाद की सीबीआई और एसीबी की टीम ने एक केस रजिस्टर कर लिया है।
वहीं, शिकायतकर्ता हैदर अंसारी की ओर से शिकायत की गयी। जिसमें राजमहल परियोजना के मुख्य प्रबंधक परमेश्वर यादव, उपप्रबंधक विपिन कुमार और सहायक रेवेन्यू ऑफिसर पवन कुमार महतो पर सीधा 12 लाख रुपए मुआवजा का भुगतान करने के एवज 6 लाख रुपए घूस की मांग का आरोप लगया है। केस रजिस्टर के बाद सीबीआई और एसीबी की टीम ने सोमवार की सुबह से ही इस मामले को लेकर आरोपी अधिकारियों को ट्रैप किया था। इसके साथ ही सीबीआई ने परमेश्वर यादव को भी गिरफ्तार किया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in